बदरीनाथ निर्माणाधीन मंदिर परिसर और माणा में निगरानी पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। डीजीपी अशोक कुमार ने इसके लिए जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तत्काल बदरीनाथ थाना संचालित करने को कहा।
डीजीपी शनिवार को मंदिर परिसर में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर परिसर और इसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी केदारनाथ की तरह वर्षभर लाइव रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए अलग से भवन निर्माण की जरूरत है। इसके लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही इन दिनों बदरीनाथ के साथ-साथ माणा में भी पर्यटक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में यहां भी एक निगरानी चौकी खोली जाएगी।
उन्होंने मंदिर परिसर में लगे कैमरों को एडीजी पुलिस टेलीकॉम के निर्देशन में अपग्रेड करने को कहा। उन्होंने इन सीसीटीवी कैमरों से बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गांव आदि कवर कराने के निर्देश दिए। डीजीपी ने बदरीनाथ धाम में नियुक्त पुलिसकर्मियों की आवासीय, मैस और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। पुलिसकर्मियों से यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु देश-विदेश में उत्तराखंड पुलिस से मिले पॉजिटिव फीडबैक को प्रसारित करते हैं। इससे पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है। डीजीपी ने माणा स्थित आईटीबीपी कैंप में पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्द्धन भी किया। इसके बाद वह पांडुकेश्वर (श्री बदरीनाथ जी का शीतकालीन घर) पहुंचे और आगामी चारधाम यात्रा के सफल एवं कुशल संचालन के लिए पूजा-अर्चना की।
----
मलारी चौकी में नियमित होगी पुलिस की तैनाती
इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को सीमांत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी का भी निरीक्षण किया था। उन्होंने चौकी में सुरक्षा के मद्देनजर नियमित रूप से फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। सामरिक सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी में उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों की हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया।