लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun News: Attached property worth more than 10 crores of five farmer brothers, grabbed compensation durin

Dehradun News: पांच किसान भाइयों की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच, हाईवे चौड़ीकरण के दौरान हड़पा मुआवजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Sun, 02 Apr 2023 12:04 PM IST
सार

 आरोप है हाईवे चौड़ीकरण के दौरान अपनी जमीन को आवासीय दर्शाकर करोड़ों से अधिक का मुआवजा हासिल किया। मामले में प्रशासन की ओर से 50 लोगों के खिलाफ 10 मार्च  को पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

Dehradun News: Attached property worth more than 10 crores of five farmer brothers, grabbed compensation durin
सांकेतिक फोटो - फोटो : Social Media

विस्तार

एनएच 74 घोटाले के आरोपी किसान पांच भाइयों की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई अमृतसर पंजाब में उनके पैतृक गांव में की। आरोप है कि इन्होंने हाईवे चौड़ीकरण के दौरान अपनी खेती की जमीन को आवासीय दर्शाकर करोड़ों रुपये अधिक का मुआवजा हासिल किया था।


अन्य आरोपियों के साथ उनके नाम भी पंतनगर थाने में दर्ज मुकदमे में शामिल हैं। ईडी अभी इस मामले में और भी कार्रवाई कर सकती है। नेशनल हाईवे-74 चौड़ीकरण में भूमि मुआवजा घोटाला 2017 में सामने आया था। आरोप लगे थे कि अधिकारियों की मिलीभगत से बहुत से किसानों को जरूरत से अधिक मुआवजा वितरित किया गया।


शासन की ओर से 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में प्रशासन की ओर से 50 लोगों के खिलाफ 10 मार्च 2017 को पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इन नामजद लोगों में 40 से ज्यादा किसान शामिल थे। इनमें मूल रूप से अमृतसर के वलाह गांव के रहने वाले पांच भाइयों अजमेर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरवैल सिंह, सुखवंत सिंह और सतनाम सिंह के नाम भी शामिल थे। इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

आरोप है कि इन्होंने पंतनगर के पास अपनी खेती की जमीन को बैक डेट में आवासीय भूमि श्रेणी में शामिल कराने का आदेश जारी कराया था। इससे उन्हें खेती की जमीन के बजाय आवासीय भूमि का मुआवजा दिया गया। जब जांच हुई तो पता चला कि उन्होंने सरकार से निर्धारित मूल्य से 15.73 करोड़ रुपये अधिक हासिल कर लिए। उनके नाते रिश्तेदारों के खातों की भी जांच हुई।
 

ये भी पढ़ेंः  Uttarakhand News: अब राज्य स्तरीय खेल में पदक विजेता खिलाड़ी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पा सकेंगे सीधे दाखिला


पता चला कि मुआवजे की इस राशि से उन्होंने अपने पैतृक गांव में बहुत सी चल और अचल संपत्तियां खरीदी हैं। इसकी जांच भी ईडी कर रही थी। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में इन पांचों भाइयों की 7.89 करोड़ रुपये की अचल और 2.40 करोड़ रुपये की चल संपत्ति को अटैच किया गया है। मामले में अभी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed