पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देहरादून। स्लो मोशन डांस स्टार राघव जुयाल उर्फ क्रॉकरोज को फिल्मनगरी में एक बड़ा ब्रेक मिला है। मशहूर फिल्म निर्माता शोले फेम रमेश सिप्पी की आने वाली अनाम फिल्म में राघव लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं।
डीआईडी सीजन 3 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने के बावजूद सेकेंड रनरअप तक पहुंचने वाले राघव जुयाल के सितारे बुलंदी पर हैं। राघव ने बताया कि उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म साइन कर दी है। फिल्म की शूटिंग फरवरी के प्रथम सप्ताह से मुंबई में शुरू होने जा रही है। फिल्म में वह ‘सबा’ नाम का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह वर्ल्ड टूर भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। वह दुनियाभर में स्टेज शो कर डांस का जलवा दिखाएंगे। इसके अलावा उन्हें जल्द ही निजी चैनल पर शुरू होने जा रहे डीआईडी मम्मीज में भी मास्टर की जिम्मेदारी मिल सकती है।
16 को दून में शो
गुरु द्रोणाचार्य एजूकेशन सोसाइटी की ओर से 16 फरवरी को बन्नू स्कूल रेसकोर्स में आयोजित होने जा रहे चैरिटी कार्यक्रम में राघव परफार्म करेंगे। राघव अपने शहर में स्लो मोशन डांस का जलवा दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक वह नैनीताल और टिहरी में परफार्म कर चुके हैं लेकिन अपनों के बीच पहली बार डांस करने का अलग ही अनुभव होगा।
देहरादून। स्लो मोशन डांस स्टार राघव जुयाल उर्फ क्रॉकरोज को फिल्मनगरी में एक बड़ा ब्रेक मिला है। मशहूर फिल्म निर्माता शोले फेम रमेश सिप्पी की आने वाली अनाम फिल्म में राघव लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं।
डीआईडी सीजन 3 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने के बावजूद सेकेंड रनरअप तक पहुंचने वाले राघव जुयाल के सितारे बुलंदी पर हैं। राघव ने बताया कि उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म साइन कर दी है। फिल्म की शूटिंग फरवरी के प्रथम सप्ताह से मुंबई में शुरू होने जा रही है। फिल्म में वह ‘सबा’ नाम का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह वर्ल्ड टूर भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। वह दुनियाभर में स्टेज शो कर डांस का जलवा दिखाएंगे। इसके अलावा उन्हें जल्द ही निजी चैनल पर शुरू होने जा रहे डीआईडी मम्मीज में भी मास्टर की जिम्मेदारी मिल सकती है।
16 को दून में शो
गुरु द्रोणाचार्य एजूकेशन सोसाइटी की ओर से 16 फरवरी को बन्नू स्कूल रेसकोर्स में आयोजित होने जा रहे चैरिटी कार्यक्रम में राघव परफार्म करेंगे। राघव अपने शहर में स्लो मोशन डांस का जलवा दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक वह नैनीताल और टिहरी में परफार्म कर चुके हैं लेकिन अपनों के बीच पहली बार डांस करने का अलग ही अनुभव होगा।