पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देहरादून। न वादियां, न समंदर। इस वक्त सैलानियों के लिए इलाहाबाद हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। हर कोई महाकुंभ के पवित्र पर्व पर गंगा मैया और खास तौर पर संगम में डुबकी लगाकर स्वयं को धन्य-धन्य कर लेना चाह रहा है। आलम यह है कि दून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार जैसी धर्म और तीर्थनगरी मानी जाने वाली जगहों तक से सबसे ज्यादा टूर बुकिंग इलाहाबाद के लिए हो रही है। सैलानियों का रुझान देखते हुए टूर आपरेटरों ने साढ़े तीन हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक के पैकेज तैयार किए हैं। उनकी इच्छानुसार ट्रेन, बस सुविधा मुहैया कराई जा रही है। साथ ही जेब की इजाजत के मुताबिक ठहरने, रहने की व्यवस्था दी जा रही है। फिलहाल चार दिन से लेकर 10 दिन तक के टूर की सबसे ज्यादा डिमांड है।
ठहरना, खाना-पीना शामिल
पैकेज में न केवल आना-जाना बल्कि वहां ठहरने और खाने-पीने का भी खर्च शामिल है। ठहरने की व्यवस्था जाने वाले की पसंद के मुताबिक कराई जा रही है। मुख्य स्नान के दिनों के लिए अधिक बुकिंग हैं।
हर रोज 250 से ज्यादा इंक्वायरी
इलाहाबाद कुंभ के लिए हर रोज 250 से ज्यादा इंक्वायरी आ रही हैं। फोन पर तो यह संख्या और भी ज्यादा है। 50 से ज्यादा बुकिंग हर रोज ले रहे हैं। इसमें ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों तरह की बुकिंग शामिल है।
--राजीव, दर्शन लाल चौक स्थित टूर आपरेटर
देहरादून। न वादियां, न समंदर। इस वक्त सैलानियों के लिए इलाहाबाद हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। हर कोई महाकुंभ के पवित्र पर्व पर गंगा मैया और खास तौर पर संगम में डुबकी लगाकर स्वयं को धन्य-धन्य कर लेना चाह रहा है। आलम यह है कि दून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार जैसी धर्म और तीर्थनगरी मानी जाने वाली जगहों तक से सबसे ज्यादा टूर बुकिंग इलाहाबाद के लिए हो रही है। सैलानियों का रुझान देखते हुए टूर आपरेटरों ने साढ़े तीन हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक के पैकेज तैयार किए हैं। उनकी इच्छानुसार ट्रेन, बस सुविधा मुहैया कराई जा रही है। साथ ही जेब की इजाजत के मुताबिक ठहरने, रहने की व्यवस्था दी जा रही है। फिलहाल चार दिन से लेकर 10 दिन तक के टूर की सबसे ज्यादा डिमांड है।
ठहरना, खाना-पीना शामिल
पैकेज में न केवल आना-जाना बल्कि वहां ठहरने और खाने-पीने का भी खर्च शामिल है। ठहरने की व्यवस्था जाने वाले की पसंद के मुताबिक कराई जा रही है। मुख्य स्नान के दिनों के लिए अधिक बुकिंग हैं।
हर रोज 250 से ज्यादा इंक्वायरी
इलाहाबाद कुंभ के लिए हर रोज 250 से ज्यादा इंक्वायरी आ रही हैं। फोन पर तो यह संख्या और भी ज्यादा है। 50 से ज्यादा बुकिंग हर रोज ले रहे हैं। इसमें ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों तरह की बुकिंग शामिल है।
--राजीव, दर्शन लाल चौक स्थित टूर आपरेटर