पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देहरादून। राजधानी को जाम की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए तीन फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इनके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण सड़कों को भी स्पेशल ग्रांट से स्वीकृति दी गई है।
रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में नियोजन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित फ्लाईओवर में भंडारीबाग-रेसकोर्स, आईएसबीटी और बल्लीवाला चौक शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि रिंग रोड पर छह नंबर पुलिया से रायपुर के बीच सड़क स्वीकृत की गई है। माजरा से धर्मावाला के बीच शहीद गजेंद्र सिंह मार्ग भी स्वीकृत हो गया है। इस सड़क के लिए टेंडर भी कर लिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि रायपुर से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क बनाने और टर्नर रोड के ड्रेनेज प्लान को भी मंजूरी मिल गई है।
देहरादून। राजधानी को जाम की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए तीन फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इनके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण सड़कों को भी स्पेशल ग्रांट से स्वीकृति दी गई है।
रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में नियोजन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित फ्लाईओवर में भंडारीबाग-रेसकोर्स, आईएसबीटी और बल्लीवाला चौक शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि रिंग रोड पर छह नंबर पुलिया से रायपुर के बीच सड़क स्वीकृत की गई है। माजरा से धर्मावाला के बीच शहीद गजेंद्र सिंह मार्ग भी स्वीकृत हो गया है। इस सड़क के लिए टेंडर भी कर लिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि रायपुर से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क बनाने और टर्नर रोड के ड्रेनेज प्लान को भी मंजूरी मिल गई है।