पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देहरादून। जिला खेल कार्यालय की तरफ से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें आयोजकों की लापरवाही कुछ धावकों पर भारी पड़ गई। वह दौड़ में निर्धारित स्थल से आगे दौड़ते निकल गए, लेकिन उन्हें कोई संकेत नहीं दिया गया। जबकि कई धावकों को संकेत देकर समय पर वापस कर दिया गया। ऐसे में आयोजकों की वजह से राष्ट्रीय स्तर के धावक पिछड़ गए और जिलास्तर के खिलाड़ी बाजी मार ले गए।
शुक्रवार को जिला खेल कार्यालय की ओर से क्रास कंट्री दौड़ सुबह साढ़े आठ बजे ग्लोब चौक से शुरू हुई। अंडर-14 बालकों के लिए चार किमी की दौड़ रखी गई थी। स्टार्टिंग प्वायंट पर खिलाड़ियों को बता दिया गया था कि दिलाराम चौक से वापस मुड़ना है। दौड़ के बाद जब बच्चे दिलाराम चौक के पास पहुंचे तो वहां खड़े स्टाफ ने पहले भाग रहे कई बच्चों को मुड़ने का संकेत नहीं दिया। इसके कारण वह अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे निकल गए। जबकि पीछे आ रहे धावकों को समय पर संकेत मिला तो वे मुड़ गए। खास बात यह है कि आगे भाग रहे धावक स्पोर्ट्स कालेज के थे और उनके ही पहले छह में आने की उम्मीद थी। लेकिन पीछे भाग रहे बच्चे सही जगह से मुड़े तो पहले छह स्थान उन्हें ही मिले। वहीं स्पोर्ट्स कालेज के धावक आरटीओ कार्यालय से वापस मुड़कर काफी देर बाद पहुंचे। जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं का कहना है कि धावकों को दौड़ शुरू करते हुए ध्यान से सारी जानकारियां सुननी चाहिए थी। समापन अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ये रहा परिणाम
पुरुष ओपन---स्पोर्ट्स कालेज के निशु कुमार प्रथम, स्पोर्ट्स कालेज के पिंचू कुमार दूसरे, स्पोर्ट्स कालेज के विनोद रावत तीसरे, स्पोर्ट्स कालेज के निकुल कुमार चौथे, स्पोर्ट्स कालेज के पवन कुमार पांचवे और प्रेमनगर के आनंद मौर्य छठे।
महिला ओपन---राइका रायपुर की रिंकी बिंद पहले, एमकेपी की ममता भट्ट दूसरे, एमकेपी की शीतल तीसरे, रायपुर की संध्या चौथे, एमकेपी की वर्षा पांचवें, रायपुर की श्वेता छठे।
अंडर-14 बालक---एसजीआरआर के अनिकेत कश्यप पहले, सनातन धर्म इंटर कालेज के राहुल कुमार दूसरे, नॉर्थ प्वायंट के राहुल प्रजापति तीसरे, सनातन धर्म इंटर कालेज के शुभम कुमार चौथेे, सनातन धर्म इंटर कालेज के अंकित पांचवें और नार्थ प्वायंट के अक्षय प्रजापति छठे।
देहरादून। जिला खेल कार्यालय की तरफ से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें आयोजकों की लापरवाही कुछ धावकों पर भारी पड़ गई। वह दौड़ में निर्धारित स्थल से आगे दौड़ते निकल गए, लेकिन उन्हें कोई संकेत नहीं दिया गया। जबकि कई धावकों को संकेत देकर समय पर वापस कर दिया गया। ऐसे में आयोजकों की वजह से राष्ट्रीय स्तर के धावक पिछड़ गए और जिलास्तर के खिलाड़ी बाजी मार ले गए।
शुक्रवार को जिला खेल कार्यालय की ओर से क्रास कंट्री दौड़ सुबह साढ़े आठ बजे ग्लोब चौक से शुरू हुई। अंडर-14 बालकों के लिए चार किमी की दौड़ रखी गई थी। स्टार्टिंग प्वायंट पर खिलाड़ियों को बता दिया गया था कि दिलाराम चौक से वापस मुड़ना है। दौड़ के बाद जब बच्चे दिलाराम चौक के पास पहुंचे तो वहां खड़े स्टाफ ने पहले भाग रहे कई बच्चों को मुड़ने का संकेत नहीं दिया। इसके कारण वह अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे निकल गए। जबकि पीछे आ रहे धावकों को समय पर संकेत मिला तो वे मुड़ गए। खास बात यह है कि आगे भाग रहे धावक स्पोर्ट्स कालेज के थे और उनके ही पहले छह में आने की उम्मीद थी। लेकिन पीछे भाग रहे बच्चे सही जगह से मुड़े तो पहले छह स्थान उन्हें ही मिले। वहीं स्पोर्ट्स कालेज के धावक आरटीओ कार्यालय से वापस मुड़कर काफी देर बाद पहुंचे। जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं का कहना है कि धावकों को दौड़ शुरू करते हुए ध्यान से सारी जानकारियां सुननी चाहिए थी। समापन अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ये रहा परिणाम
पुरुष ओपन---स्पोर्ट्स कालेज के निशु कुमार प्रथम, स्पोर्ट्स कालेज के पिंचू कुमार दूसरे, स्पोर्ट्स कालेज के विनोद रावत तीसरे, स्पोर्ट्स कालेज के निकुल कुमार चौथे, स्पोर्ट्स कालेज के पवन कुमार पांचवे और प्रेमनगर के आनंद मौर्य छठे।
महिला ओपन---राइका रायपुर की रिंकी बिंद पहले, एमकेपी की ममता भट्ट दूसरे, एमकेपी की शीतल तीसरे, रायपुर की संध्या चौथे, एमकेपी की वर्षा पांचवें, रायपुर की श्वेता छठे।
अंडर-14 बालक---एसजीआरआर के अनिकेत कश्यप पहले, सनातन धर्म इंटर कालेज के राहुल कुमार दूसरे, नॉर्थ प्वायंट के राहुल प्रजापति तीसरे, सनातन धर्म इंटर कालेज के शुभम कुमार चौथेे, सनातन धर्म इंटर कालेज के अंकित पांचवें और नार्थ प्वायंट के अक्षय प्रजापति छठे।