पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देहरादून। शादी टूटने के बाद महिला हेल्प लाइन में खुदकुशी का प्रयास करने वाली बरेली निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर युवती अब कैप्टन से शादी नहीं, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती है। युवती का कहना है कि शादी से इंकार करने के लिए लहंगे को बहाना बनाया गया। आरोप लगाया कि सोने के जेवरात की डिमांड पर रिश्ता तोड़ा गया है।
दून अस्पताल से छुट्टी के बाद युवती महिला हेल्प लाइन प्रभारी दीपिका राणा के साथ एसएसपी केवल खुराना से मिलने पहुंची। उसने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर भी दी। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुई युवती शुक्रवार को खुलकर बोली। वह बोली ‘कैप्टन धोखेबाज है और वह शुरू ही झूठ पर झूठ बोलता आ रहा है। वह मर्चेंट नेवी में कैप्टन नहीं, शिप ऑफिसर है। शादी में एक किलो सोना देने से मना किया तो शादी से इंकार कर दिया। लड़का पक्ष यह कहकर बचाव कर रहा है कि मुझे मंहगे शौक हैं। पसंद का लहंगा मांग रही है। इसमें बुरा क्या है, मेरी शादी है तो हर सामान अपनी पसंद का ही लूंगी’।
निराशा में उठाया कदम : युवती
देहरादून। साफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने कहा कि निराश होकर उसने नींद की गोलियाें का सेवन किया था, क्योंकि पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। उसके साथ धोखा हुआ था, इसलिए उसे अलावा कुछ नहीं सूझा। लड़की का कहना था कि उसने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा था, लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है।
मेरे दोस्त से कर लो शादी : युवक
देहरादून। मर्चेंट नेवी कैप्टन शुक्रवार को भी शादी न करने के फैसले पर अडिग रहा। महिला हेल्पलाइन पहुंचे युवक ने साफ कहा कि वह जेल चला जाएगा, लेकिन शादी हरगिज नहीं करेगा। कैप्टन ने कहा कि लड़की चाहे तो वह अमेरिका में रहने वाले अपने फ्रेंड से उसकी शादी करा देगा। लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने कोई धोखेबाजी नहीं है।
नहीं पहुंचे युवती के परिजन
देहरादून। पुलिस के बुलावे पर भी इंजीनियर लड़की का कोई परिजन दून नहीं पहुंचा। महिला हेल्प लाइन प्रभारी दीपिका राणा के मुताबिक उसकी मां की तबीयत खराब है, जबकि उसकी बहन छोटी है। उसका दोस्त जरूर मदद के लिए आया है।
मुकदमा दर्ज कर होगी विधिक कार्रवाई
देहरादून। एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि लड़की ने कैप्टन पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देहरादून। शादी टूटने के बाद महिला हेल्प लाइन में खुदकुशी का प्रयास करने वाली बरेली निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर युवती अब कैप्टन से शादी नहीं, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती है। युवती का कहना है कि शादी से इंकार करने के लिए लहंगे को बहाना बनाया गया। आरोप लगाया कि सोने के जेवरात की डिमांड पर रिश्ता तोड़ा गया है।
दून अस्पताल से छुट्टी के बाद युवती महिला हेल्प लाइन प्रभारी दीपिका राणा के साथ एसएसपी केवल खुराना से मिलने पहुंची। उसने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर भी दी। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुई युवती शुक्रवार को खुलकर बोली। वह बोली ‘कैप्टन धोखेबाज है और वह शुरू ही झूठ पर झूठ बोलता आ रहा है। वह मर्चेंट नेवी में कैप्टन नहीं, शिप ऑफिसर है। शादी में एक किलो सोना देने से मना किया तो शादी से इंकार कर दिया। लड़का पक्ष यह कहकर बचाव कर रहा है कि मुझे मंहगे शौक हैं। पसंद का लहंगा मांग रही है। इसमें बुरा क्या है, मेरी शादी है तो हर सामान अपनी पसंद का ही लूंगी’।
निराशा में उठाया कदम : युवती
देहरादून। साफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने कहा कि निराश होकर उसने नींद की गोलियाें का सेवन किया था, क्योंकि पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। उसके साथ धोखा हुआ था, इसलिए उसे अलावा कुछ नहीं सूझा। लड़की का कहना था कि उसने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा था, लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है।
मेरे दोस्त से कर लो शादी : युवक
देहरादून। मर्चेंट नेवी कैप्टन शुक्रवार को भी शादी न करने के फैसले पर अडिग रहा। महिला हेल्पलाइन पहुंचे युवक ने साफ कहा कि वह जेल चला जाएगा, लेकिन शादी हरगिज नहीं करेगा। कैप्टन ने कहा कि लड़की चाहे तो वह अमेरिका में रहने वाले अपने फ्रेंड से उसकी शादी करा देगा। लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने कोई धोखेबाजी नहीं है।
नहीं पहुंचे युवती के परिजन
देहरादून। पुलिस के बुलावे पर भी इंजीनियर लड़की का कोई परिजन दून नहीं पहुंचा। महिला हेल्प लाइन प्रभारी दीपिका राणा के मुताबिक उसकी मां की तबीयत खराब है, जबकि उसकी बहन छोटी है। उसका दोस्त जरूर मदद के लिए आया है।
मुकदमा दर्ज कर होगी विधिक कार्रवाई
देहरादून। एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि लड़की ने कैप्टन पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।