देहरादून। ओएनजीसी मुख्यालय में 57वां ओएनजीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गाय। इस दौरान न केवल गौरैया संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बल्कि ‘वॉक’ का आयोजन भी किया गया। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रमों ने चार चांद लगा दिए।
इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव ने तेल भवन में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया। दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने ओएनजीसी का ध्वज फहराकर कार्मिकों को शपथ दिलाई। महिला विकास फोरम ने ओएनजीसी के गौरव का स्मरण कराता गीत पेश किया। आर्क के सहयोग से गौरैया संरक्षण कार्यक्रम के तहत अधिशासी निदेशक-प्रमुख कार्मिक संबंध सुंदर लाल को नेस्ट बाक्स भेंट किया गया। शुरुआती चरण में सौ नेस्ट बाक्स ओएनजीसी परिसर में लगाए जाएंगे।
इस मौके पर हुई ‘वॉक’ का तेल भवन में झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह तेल भवन, किशन नगर, बल्लूपुर चौक, कैनाल रोड होते हुए ओएनजीसी के सामुदायिक केंद्र पहुंची। इसमें पांच सौ से अधिक कार्मिकों ने हिस्सा लिया। सामुदायिक केंद्र में मौसम परिवर्तन पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ओएनजीसी के निदेशक आफशोर एके हजारिका, निदेशक टी एंड एफएस यूएन बोस, निदेशक वित्त एके बनर्जी आदि उपस्थित रहे।
देहरादून। ओएनजीसी मुख्यालय में 57वां ओएनजीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गाय। इस दौरान न केवल गौरैया संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बल्कि ‘वॉक’ का आयोजन भी किया गया। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रमों ने चार चांद लगा दिए।
इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव ने तेल भवन में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया। दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने ओएनजीसी का ध्वज फहराकर कार्मिकों को शपथ दिलाई। महिला विकास फोरम ने ओएनजीसी के गौरव का स्मरण कराता गीत पेश किया। आर्क के सहयोग से गौरैया संरक्षण कार्यक्रम के तहत अधिशासी निदेशक-प्रमुख कार्मिक संबंध सुंदर लाल को नेस्ट बाक्स भेंट किया गया। शुरुआती चरण में सौ नेस्ट बाक्स ओएनजीसी परिसर में लगाए जाएंगे।
इस मौके पर हुई ‘वॉक’ का तेल भवन में झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह तेल भवन, किशन नगर, बल्लूपुर चौक, कैनाल रोड होते हुए ओएनजीसी के सामुदायिक केंद्र पहुंची। इसमें पांच सौ से अधिक कार्मिकों ने हिस्सा लिया। सामुदायिक केंद्र में मौसम परिवर्तन पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ओएनजीसी के निदेशक आफशोर एके हजारिका, निदेशक टी एंड एफएस यूएन बोस, निदेशक वित्त एके बनर्जी आदि उपस्थित रहे।