लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   India win Women U19 T20 World Cup BCCI Secretary Jay Shah announces Rs 5 crore prize money Reactions Updates

U19 WC: महिला क्रिकेट टीम ने बढ़ाया देश का मान, राष्ट्रपति-पीएम समेत नेताओं ने दी बधाई, 5 करोड़ पुरस्कार राशि

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 30 Jan 2023 12:57 AM IST
सार

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वे शानदार क्रिकेट खेली हैं और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

जय शाह-पीएम मोदी
जय शाह-पीएम मोदी - फोटो : Social Media

विस्तार

अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को इंग्लैंड पर सात विकेट की शानदार जीत के साथ महिला क्रिकेट में अपना पहला आईसीसी खिताब जीता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीतिक नेताओं ने रविवार को भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की विशेष जीत की सराहना की।



BCCI सचिव जय शाह ने महिला U19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने U19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वे शानदार क्रिकेट खेली हैं और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को पहला टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और कहा कि उनकी जीत ने देश को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, "क्रिकेट के लिए अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई! इन प्रतिभाशाली युवतियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ये चैंपियन हमारे युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं। इस ऐतिहासिक जीत ने भारत को गौरवान्वित किया है।"

अमित शाह बोले- भारत की बेटियों ने इतिहास रचा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भारत की बेटियों ने शानदार इतिहास रचा है... आपने पूरी श्रृंखला में उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून दिखाया। भारत को आप पर गर्व है। आपकी जीत ने भारत की लाखों युवा लड़कियों को सपनों के पंख दिए हैं।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- महिला क्रिकेट तरक्की पर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला क्रिकेट तरक्की पर है। उन्होंने कहा कि आपने कर दिखाया। हमारे युवा चैंपियन को बधाई। यह हमारे नवोदित खिलाड़ियों के करियर में कई और जीत की शुरुआत हो सकती है। महिला क्रिकेट प्रेरणा देने वाला और आगे बढ़ने वाला है।

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय टीम की जीत को 'शानदार' करार दिया। उन्होंने कहा कि युवा भारतीय अंडर-19 महिला टीम को आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई। उन्होंने तिरंगे के साथ नीले रंग की पोशाक में उत्साहित महिलाओं की एक तस्वीर भी साझा की।
विज्ञापन

हरियाणा और पंजाब के सीएम ने भी दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने वालों में शामिल हैं। खट्टर ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, आज हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा और विश्व कप जीता। मान ने कहा, अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप जीतने पर हमारी क्रिकेट गर्ल्स टीम को बधाई। हमारी चैंपियंस को मेरी शुभकामनाएं।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि महिला अंडर-19 टीम ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। शानदार। ऐतिहासिक। अद्भुत। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को पहला टी20 विश्व कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। आपके शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। पूरे देश को आप पर गर्व है।

जय शाह ने कही यह बात
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। शाह ने खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया कि भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में पांच करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से शानदार वर्ष है। उन्होंने बुधवार को पूरी टीम को अहमदाबाद आने का न्योता भी दिया।


 



टीम को अहमदाबाद आने का न्योता दिया
उन्होंने कहा कि मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है।

इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया
इससे पहले भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाओं का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;