लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC World Test Championship Final Points table released India will play Australia in final check record stats

WTC: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंतिम अंक तालिका जारी, ऐसा प्रदर्शन करके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Mon, 20 Mar 2023 05:34 PM IST
सार

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ एक मैच बाकी है। यह मुकाबला सात जून से लंदन के द ओवर मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलेगा।

WTC World Test Championship Final Points table released India will play Australia in final check record stats
रोहित शर्मा और पैट कमिंस - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में फाइनल को छोड़कर सारे मुकाबले हो चुके हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला इस चक्र का आखिरी लीग मैच था। न्यूजीलैंड ने इस मैच को पारी और 58 रन से अपने नाम कर लिया। उसने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। इस मैच के बाद आईसीसी ने अंतिम अंक तालिका भी जारी कर दी। ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा है।


अब मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ एक मैच बाकी है। यह मुकाबला सात जून से लंदन के द ओवर मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलेगा। 2019-21 संस्करण के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अंत तालिका में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचती हैं।

WTC World Test Championship Final Points table released India will play Australia in final check record stats
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : सोशल मीडिया
पांचवें स्थान पर रहा श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैच जीते हैं। तीन में उसे हार मिली और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे। वह 66.67 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। भारत दूसरे पायदान पर रहा। उसने 10 मैच अपने नाम किए। पांच मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली और तीन मैच ड्रॉ रहे। भारत के खाते में 58.8 अंक प्रतिशत रहा। दक्षिण अफ्रीका 55.56, इंग्लैंड 46.97 और श्रीलंका 44.44 अंक प्रतिशत के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहा।

WTC World Test Championship Final Points table released India will play Australia in final check record stats
विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन - फोटो : सोशल मीडिया
भारत का किस टीम के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन
  • भारत ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली, चार मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही।
  • टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।
  • दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार मिली।
  • भारत ने श्रीलंका को घरेलू मैदान पर दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हराया।
  • टीम इंडिया ने बांग्लादेश में दो टेस्ट की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की घरेलू सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की।

WTC World Test Championship Final Points table released India will play Australia in final check record stats
नाथन लियोन - फोटो : सोशल मीडिया
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे बल्लेबाज और गेंदबाज
इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं। उन्होंने 22 टेस्ट की 40 पारियों में 1915 रन बनाए। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 16 मैचों की 30 पारियों में 887 रन बनाए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं। सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने 19 मैच में 83 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने 13 मैच में 67 और भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 13 मैच में 61 विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed