Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WTC Final Why Ashwin not playing in the final against Australia Rohit Sharma told reason ind vs aus test match
{"_id":"64805e8c5a7587606201157e","slug":"wtc-final-why-ashwin-not-playing-in-the-final-against-australia-rohit-sharma-told-reason-ind-vs-aus-test-match-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं खेले रविचंद्रन अश्विन? रोहित शर्मा ने बताई वजह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं खेले रविचंद्रन अश्विन? रोहित शर्मा ने बताई वजह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 07 Jun 2023 04:18 PM IST
रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि रविचंद्रन अश्विन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके इस फैसले से लाखों क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। अश्विन मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की शुरुआत बुधवार (सात जून) को इंग्लैंड ओवल में हुई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित ने पिच और मौसम को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पहले उतरने के लिए आमंत्रित किया। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि रविचंद्रन अश्विन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके इस फैसले से लाखों क्रिकेट फैंस हैरान रह गए।
दरअसल, अश्विन मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। इसके बावजूद उन्हें इस अहम मुकाबले से दूर रखा गया। अश्विन को बाहर रखना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं था। इस बात को टॉस के समय कप्तान रोहित ने भी स्वीकार किया। रोहित ने टॉस के समय कहा, ''परिस्थितियां और मौसम को देखकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरे हैं। स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं।''
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : सोशल मीडिया
टीम के हित में लिया फैसला: भारतीय कप्तान
रोहित ने आगे कहा, ''अश्विन को बाहर बिठाना हमेशा कठिन होता है। वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं, लेकिन आपको वह करना होता है जो टीम के हित में जरूरी होता है। सबकुछ देखने के बाद हमने यह फैसला लिया।'' अश्विन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन ने 13 मैच में 61 विकेट झटके थे। वहीं, जडेजा की बात करें तो इस मैच से पहले उन्होंने 12 मुकाबलों में 43 विकेट हासिल किए थे।
रहाणे टीम में अनुभव लेकर आए: रोहित
रोहित ने टॉस के दौरान अजिंक्य रहाणे के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ''रहाणे काफी अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।'' रहाणे को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
अजिंक्य रहाणे
- फोटो : सोशल मीडिया
फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।