विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final Who among Ashwin and Jadeja got place in playing-11 read Gavaskar Ponting and Panesar choice

WTC Final: अश्विन और जडेजा में से किसे मिले प्लेइंग-11 में जगह? गावस्कर-पोंटिंग और पानेसर ने बताई अपनी पसंद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: रोहित राज Updated Mon, 05 Jun 2023 04:40 PM IST
सार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 को लेकर परेशानी है। भारतीय टीम प्रबंधन के सामने यह दुविधा है कि प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसे शामिल करे या दोनों को मौका दे।

WTC Final Who among Ashwin and Jadeja got place in playing-11 read Gavaskar Ponting and Panesar choice
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच में इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। बुधवार (सात जून) से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें ओवल पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 को लेकर परेशानी है। भारतीय टीम प्रबंधन के सामने यह दुविधा है कि प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसे शामिल करे या दोनों को मौका दे। इसे लेकर तीन दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों के बयान सामने आए हैं। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर ने अपनी-अपनी पसंद बताई है।


ओवल में ऐसा है जडेजा का प्रदर्शन
मौजूदा भारतीय टीम के गेंदबाजों में जडेजा ने सबसे ज्यादा दो टेस्ट मैच ओवल मैदान पर खेले हैं और 11 विकेट चटकाए हैं। जडेजा 2018 में ओवल में पहली बार टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवर में डालकर 79 रन देकर चार विकेट लिए थे, फिर दूसरी पारी में 47 ओवर कर 179 रन देकर तीन विकेट निकाले थे। इसके बाद 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए थे तो दूसरी पारी में 50 रन खर्च करके दो विकेट लिए।

WTC Final Who among Ashwin and Jadeja got place in playing-11 read Gavaskar Ponting and Panesar choice
रवींद्र जडेजा - फोटो : BCCI
ओवल में नौ साल पहले खेले थे अश्विन
अश्विन को पिछले नौ साल से ओवल में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने पिछली बार 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें 21.3 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

गावस्कर की प्लेइंग-11 में जडेजा और अश्विन दोनों
गावस्कर ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अपनी प्लेइंग-11 चुनी। उन्होंने जडेजा और अश्विन दोनों को रखा है। गेंदबाजी में इनदोनों के साथ उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को चुना है। गावस्कर ने कहा, ''नंबर सात पर मैं जडेजा को रखना चाहूंगा। अगर मौसम साफ रहा और उसके आगे भी साफ रहने की संभावना नजर आती है तो दोनों को प्लेइंग-11 में रखूंगा।''

गावस्कर द्वारा चुनी गई प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

WTC Final Who among Ashwin and Jadeja got place in playing-11 read Gavaskar Ponting and Panesar choice
रविचंद्रन अश्विन - फोटो : BCCI
पोंटिंग ने जडेजा और अश्विन को लेकर क्या कहा?
रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन जडेजा और अश्विन दोनों को टीम में चुनेगा। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के लिए कहा, "मुझे वास्तव में लगता है कि वे जडेजा और अश्विन को चुनेंगे। जडेजा नंबर छह स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रहेंगे। उनकी बल्लेबाजी में इतना सुधार हुआ है कि टीम इंडिया उन्हें एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में चुन सकती है जो आवश्यकता पड़ने पर कुछ ओवर फेंक सकता है।"

पोंटिंग ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि अश्विन जडेजा की तुलना में अधिक कुशल और बेहतर टेस्ट गेंदबाज हैं, लेकिन अगर जडेजा उस बल्लेबाजी स्थान को बनाए रख सकते हैं। खेल के चौथे और पांचवें दिन अगर विकेट ने टर्न लेना शुरू किया तो आपके पास वास्तव में बेहतरीन दूसरा स्पिन गेंदबाजी विकल्प होगा।''

WTC Final Who among Ashwin and Jadeja got place in playing-11 read Gavaskar Ponting and Panesar choice
अश्विन और जडेजा - फोटो : BCCI
पानेसर के क्या विचार हैं?
इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर भी चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को मैदान में उतारे। टेस्ट मैच के 140 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है कि ओवल मैदान जून के महीने में टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। इस समय पिच हरी और ताजा होगी।

पानेसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "इंग्लैंड में यह एक पिच है जहां आप दो स्पिनरों को खिलाते हैं। यदि गेंद टर्न लेती है, तो स्पिनरों के लिए भी उछाल होता है। मेरे विचार से विकेट सपाट होगी। इन परिस्थितियों में यह भारत के अनुकूल होगा यदि वे दो स्पिनरों को खिलाते हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते देखा है, खासकर भारत के खिलाफ।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें