विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final: Top five batters and bowlers from India and Australia in 2021-23 World Test Championship cycle

WTC Final: ख्वाजा-जडेजा से लेकर अश्विन-ग्रीन तक, 2021-23 चक्र में भारत-ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बैटर और बॉलर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 05 Jun 2023 06:57 PM IST
सार

WTC के 2021-23 चक्र में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा रहा। आइए 2021-23 चक्र में दोनों टीमों के शीर्ष पांच बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में जानते हैं-

WTC Final: Top five batters and bowlers from India and Australia in 2021-23 World Test Championship cycle
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। भारत का यह लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया को इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबला में हार मिली थी। आइए 2021-23 चक्र में दोनों टीमों के शीर्ष पांच बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में जानते हैं-


टॉप पांच बैटर
भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में कोई बल्लेबाज अब तक 900 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 16 मैचों में सबसे ज्यादा 887 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए। वहीं, विराट कोहली 16 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 869 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

1. भारत

WTC Final: Top five batters and bowlers from India and Australia in 2021-23 World Test Championship cycle
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला
ऋषभ पंत इस साल एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए हैं, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 43.40 की औसत और दो शतक-पांच अर्धशतक की मदद से 868 रन बनाए हैं।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा 10 मैचों में 43.75 की औसत से 700 रन बनाकर चौथे और रवींद्र जडेजा 12 मैचों में 37.38 की औसत से 673 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। रोहित ने 2021-23 में दो शतक और दो अर्धशतक, जबकि जडेजा ने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। पुजारा, कोहली, रोहित और जडेजा फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

A player of his calibre and experience should be left alone': Virat Kohli  reacts to criticism of Pujara's scoring rate | Cricket - Hindustan Times

टॉप पांच बॉलर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 चक्र में भारत के सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 13 मैचों में 61 विकेट चटकाए। 91 रन देकर छह विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग रही। वहीं, फाइनल से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह 10 मैचों में 45 विकेट लेकर भारत के दूसरे सफल गेंदबाज हैं।

जडेजा ने 12 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। 42 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। वहीं, मोहम्मद शमी 12 मैचों में 41 विकेट लेकर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। 44 रन देकर पांच विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। मोहम्मद सिराज ने इस चक्र में 13 मैचों में 31 विकेट लिए और वह पांचवें स्थान पर हैं। 32 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। अश्विन, जडेजा, शमी और सिराज फाइनल में भी टीम का हिस्सा हैं।

2. ऑस्ट्रेलिया

WTC Final: Top five batters and bowlers from India and Australia in 2021-23 World Test Championship cycle
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला
टॉप पांच बैटर
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में सबसे ज्यादा रन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं। उन्होंने 16 मैचों में 69.91 की औसत से 1608 रन बनाए। इनमें छह शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

दूसरे नंबर पर 19 मैचों में 1509 रन के साथ मार्नस लाबुशेन (5 शतक, 5 अर्धशतक) और तीसरे नंबर पर 19 मैचों में 50.08 की औसत से 1252 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए। 1208 रन (3 शतक, 6 अर्धशतक) के साथ ट्रेविस हेड चौथे और 847 रन (1 शतक, 4 अर्धशतक) के साथ डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं। 

WTC Final: Top five batters and bowlers from India and Australia in 2021-23 World Test Championship cycle
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला
टॉप पांच बॉलर
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 19 मैचों में 83 विकेट लिए हैं। 64 रन देकर आठ विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए ही नहीं, लियोन WTC के 2021-23 चक्र में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

उनके बाद कंगारुओं के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर कप्तान पैट कमिंस हैं। उन्होंने 15 मैचों में 53 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क 16 मैचों में 51 विकेट के साथ तीसरे, स्कॉट बोलैंड सात मैचों में 28 विकेट के साथ चौथे और कैमरन ग्रीन 16 मैचों में 23 विकेट के साथ इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

डब्ल्यूटीसी की ओवरऑल लिस्ट

2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के टॉप-5 बैटर
खिलाड़ी मैच रन औसत 100s 50s
जो रूट (ENG) 22 1915 53.19 8 6
उस्मान ख्वाजा (AUS) 16 1608 69.91 6 7
बाबर आजम (PAK) 14 1527 61.08 4 10
मार्नस लाबुशेन (AUS) 19 1509 53.89 5 5
जॉनी बेयरस्टो 15 1285 51.40 6 2

ओवरऑल डब्ल्यूटीसी 2021-23 की बात करें तो जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 22 मैचों में 53.19 की औसत से 1915 रन हैं। इनमें आठ शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाज और पाकिस्तान के बाबर आजम का नंबर आता है। बाबर ने 14 मैचों में 61.08 की औसत से 1527 रन बनाए। इनमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। इसके बाद लाबुशेन और फिर जॉनी बेयरस्टो का नंबर आता है। बेयरस्टो ने 15 टेस्ट में 51.40 की औसत से 1285 रन बनाए। इसमें छह शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो नाथन लियोन 83 विकेट के साथ शीर्ष पर। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 67 विकेट के साथ दूसरे और अश्विन 61 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 58 विकेट के साथ चौथे और ओली रॉबिन्सन 53 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के टॉप-5 बॉलर
खिलाड़ी मैच विकेट बेस्ट
बॉलिंग
5WI
नाथन लियोन 19 83 8/64 5
कगिसो रबाडा 13 67 6/50 3
रविचंद्रन अश्विन 13 61 6/91 2
जेम्स एंडरसन 15 58 5/60 2
ओली रॉबिन्सन 13 53 5/49 3
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें