विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final: Sunil Gavaskar, Michael Vaughan, Sourav Ganguly, Ricky Ponting calls R Ashwin absence a big mistake

WTC Final: पहले दिन खली अश्विन की कमी, गावस्कर बोले- AUS में बाएं हाथ के पांच बैटर, फिर क्यों नहीं दिया मौका?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 Jun 2023 12:02 AM IST
सार

भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर और सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली ने कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के अश्विन को बाहर करने के फैसले की आलोचना की।

WTC Final: Sunil Gavaskar, Michael Vaughan, Sourav Ganguly, Ricky Ponting calls R Ashwin absence a big mistake
गावस्कर और गांगुली ने अश्विन को नहीं खिलाने के फैसले की आलोचना की है - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया है और रवींद्र जडेजा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर खूब सवाल उठ रहे हैं। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि फाइनल जैसे अहम मुकाबले में कोई कैसे दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर को बाहर कर सकता है।

अश्विन को नहीं खिलाने पर नाराज गावस्कर

भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के अश्विन को बाहर करने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलियाई टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इनमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क शामिल हैं। इसके बावजूद आपकी टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है? ऐसा क्यों है? यह फैसला समझ से बाहर है। वहीं, गावस्कर के साथ कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी गावस्कर का समर्थन किया। 

माइकल वॉन ने भी जताई नाराजगी

इसके अलावा कई और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया पर अश्विन को नहीं खिलाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। इनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हैं। वॉन ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय टीम में कोई अश्विन नहीं। यह एक बड़ी गलती है। वहीं, सौरव गांगुली ने भी फैसले को गलत बताया। फाइनल के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा गांगुली ने कहा- मैं बाद में क्या होगा इस सोच पर विश्वास नहीं रखता। एक कप्तान के रूप में आप टॉस से पहले फैसला लेते हैं और भारत ने फैसला किया कि वह चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। 

गांगुली और पोंटिंग ने कही यह बात

गांगुली ने कहा- पिछले कुछ वर्षों में उन्हें चार तेज गेंदबाजों के साथ सफलता मिली है। उन्होंने टेस्ट मैच जीते हैं। हर कप्तान अलग है। रोहित और मैं अलग तरह से सोचते हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो अश्विन जैसे क्वालिटी बॉलर को प्लेइंग-11 से बाहर रखना मेरे लिए मुश्किल होता।

गांगुली ने कहा- अगर टीम में आपके पास अश्विन, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसा गेंदबाज हो, चाहे कंडीशन कैसी भी हो, उन्हें खिलाना जरूरी होता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा- जैसे-जैसे यह खेल आगे बढ़ेगा, मुझे लगता है कि पिच का रुख बदलेगा। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे, लेकिन वह टीम में नहीं हैं।
 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट तो 76 रन पर गिरा दिए थे। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (0) को विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को भी भरत के हाथों कैच कराया। वह 43 रन बना सके। वहीं, शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह 26 रन बना सके।

हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। हेड और स्मिथ ने 251 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। हेड 146 रन और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। यह ऐसा वक्त रहा जब टीम इंडिया को अश्विन की कमी खली।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें