Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WTC Final Steve Smith scores ninth century against India equals joe Root record ind vs aus test oval
{"_id":"6481bca1da037941e30e8cb0","slug":"wtc-final-steve-smith-scores-ninth-century-against-india-equals-joe-root-record-ind-vs-aus-test-oval-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: स्मिथ का भारत के खिलाफ नौवां शतक, जो रूट के इस रिकॉर्ड की बराबरी की; गावस्कर-कोहली को छोड़ा पीछे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: स्मिथ का भारत के खिलाफ नौवां शतक, जो रूट के इस रिकॉर्ड की बराबरी की; गावस्कर-कोहली को छोड़ा पीछे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 08 Jun 2023 05:12 PM IST
स्मिथ का ओवल में यह तीसरा शतक है। वह इंग्लैंड के एक मैदान पर तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डॉन ब्रैडमैन ने हेडिंग्ले में चार शतक लगाए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में जारी है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका फैसला शुरुआती दो दिन तो गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए। ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए। वहीं, दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली।
स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने बाएं हाथ के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया। हेडन ने 30 शतक लगाए थे। अब कंगारू टीम के लिए स्मिथ से ज्यादा शतक स्टीव वॉ (32) और रिकी पोंटिंग (41) के हैं।
स्टीव स्मिथ
- फोटो : ICC/Twitter
जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी भी की
स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह नौवां शतक है। उन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली। रूट ने भी टीम इंडिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने आठ, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स ने भी आठ-आठ शतक लगाए थे।
अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे स्मिथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने नौवें शतक के साथ ही सुनील गावस्कर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के आठ-आठ शतक को पीछे छोड़ दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 11 शतक लगाए हैं।
ब्रैडमैन के इन रिकॉर्ड्स के करीब पहुंचे स्मिथ
स्मिथ का ओवल में यह तीसरा शतक है। वह इंग्लैंड के एक मैदान पर तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डॉन ब्रैडमैन ने हेडिंग्ले में चार शतक लगाए थे। ब्रैडमैन के खाते में ट्रेंट ब्रिज में भी तीन शतक हैं। वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन, दक्षिण अफ्रीका के ब्रूस मिचेल ने ओवल में तीन और भारत के दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए थे।
स्टीव स्मिथ
- फोटो : अमर उजाला
इंग्लैंड में स्टीव वॉ से कम मैच में लगाए सात शतक
स्मिथ का इंग्लैंड में यह सातवां शतक है। वह इंग्लैंड की धरती पर सात या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन ने 30 पारियों में 11 शतक लगाए थे। स्मिथ ने 31 पारियों में सात शतक जड़े हैं। वहीं, स्टीव वॉ ने 32 पारियों में सात शतक लगाए थे। इस तरह स्मिथ ने सात शतक लगाने के लिए स्टीव वॉ से कम पारियां खेलीं। भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 23 पारियों में छह शतक लगाए थे। वहीं, गॉर्डन ग्रीनिज ने 30 पारियों में छह शतक जड़े थे।
ट्रेविस हेड ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में ट्रेविस हेड दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने रिकी पोंटिंग और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ा। पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 2002 में 150 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ ही कोलंबो में 2002 में पोंटिंग ने 141 रन बनाए थे। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 2018 में 141 रन की पारी खेली थी। हेड (163) से ज्यादा रन सिर्फ वारेन बार्डस्ले ने बनाए हैं। उन्होंने 1912 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में 164 रन बनाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।