विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final ind vs aus Shubman Gill record in England world test championship final stats ipl odi t20i record

WTC Final: ओवल में भारतीय क्रिकेट के 'प्रिंस' शुभमन गिल का असल टेस्ट, पिछले फाइनल में किया था शर्मनाक प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: रोहित राज Updated Mon, 05 Jun 2023 07:05 PM IST
सार

गिल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 15 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने विश्व के शीर्ष गेंदबाजों की कड़ी धुनाई करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और उनके प्रदर्शन को सभी ने सराहा है। 

WTC Final ind vs aus Shubman Gill record in England world test championship final stats ipl odi t20i record
शुभमन गिल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी तब सबकी नजरें युवा स्टार शुभमन गिल पर होगी। शानदार फॉर्म में चल रहे गिल के ऊपर टीम को चैंपियन बनाने का दारोमदार है। गिल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। अब देखना है कि इंग्लैंड के ओवल में सात जून से होने वाले फाइनल में वह कैसा प्रदर्शन है।


शुभमन गिल ने पिछले छह महीने में टेस्ट में दो, वनडे में तीन, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक सैकड़ा लगाया है। आईपीएल में उन्होंने तीन शतक लगाए हैं। गिल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 15 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने विश्व के शीर्ष गेंदबाजों की कड़ी धुनाई करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और उनके प्रदर्शन को सभी ने सराहा है।

WTC Final ind vs aus Shubman Gill record in England world test championship final stats ipl odi t20i record
शुभमन गिल और रोहित शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
टीम प्रबंधन को गिल से काफी उम्मीदें
गिल ने आईपीएल सहित वनडे, टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, तकनीक, शॉट्स के चयन से टीम में अपनी जगह को साबित भी किया है। अब भारतीय टीम प्रबंधन उनसे उनकी शानदार फॉर्म को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कायम रखने की उम्मीद कर रहा है।

इंग्लैंड में नहीं हुए सफल
पिछले छह महीने गिल के करियर के शानदार रहे हैं, लेकिन उनकी असल परीक्षा इंग्लैंड में होगी। वह इंग्लैंड में सफल नहीं रहे हैं। वह इंग्लैंड में दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 57 रन बना पाए हैं जिसमें कोई अर्धशतक भी नहीं है।

WTC Final ind vs aus Shubman Gill record in England world test championship final stats ipl odi t20i record
शुभमन गिल - फोटो : BCCI
पहली बार ओवल में खेलेंगे
गिल को डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने का अनुभव तो है, लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 2021 में भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में इंग्लैंड के साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी जिसमें प्लेइंग-11 में गिल भी थे। हालांकि, गिल इस मैच की पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में आठ रन बना पाए थे। 

इसके अलावा वह इंग्लैंड के बर्मिंघम में भी खेल चुके हैं जहां उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 17 और चार रन बनाकर ही आउट हो गए थे। अब ओवल में भी उनकी असल परीक्षा होगी। ओवल में तेज गेंदबाजों सहित स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलेगी और ऐसे में गिल की तकनीक और शॉट चयन पर सभी की निगाहें रहेंगी। गिल के लिए टी-20 से लाल गेंद की टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट करने की चुनौती रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें