Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WTC Final: How different is Indian playing-11 from last World Test Championship final vs New Zealand, Ashwin
{"_id":"648051f8dc87221ff905046b","slug":"wtc-final-how-different-is-indian-playing-11-from-last-world-test-championship-final-vs-new-zealand-ashwin-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल से कितनी अलग है भारतीय प्लेइंग-11, अश्विन के अलावा कौन हुआ बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल से कितनी अलग है भारतीय प्लेइंग-11, अश्विन के अलावा कौन हुआ बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 07 Jun 2023 03:20 PM IST
भारतीय टीम का यह लगातार दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल है। इससे पहले 2021 में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में फाइनल खेली थी। तब उसे कीवियों के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों फाइनल में टीमों के बीच अंतर
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल खेला जा रहा है। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। इसके अलावा टीम इंडिया पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतरी है।
भारतीय टीम का यह लगातार दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल है। इससे पहले 2021 में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में फाइनल खेली थी। तब उसे कीवियों के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम पिछले 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरी है। इसी कोशिश में टीम इंडिया ने इस बार के टेस्ट फाइनल में पिछले संस्करण की तुलना में काफी बदलाव भी किए हैं।
2021 फाइनल की टीम इंडिया
जब 2021 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उतरी थी, तो टीम कॉम्बिनेशन अलग था। तब विराट कोहली कप्तान थे। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट और अजिंक्य रहाणे के रूप में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, ऋषभ पंत के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाज थे। हालांकि, तब अश्विन ने जडेजा से बेहतर गेंदबाजी की थी। अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर चार विकेट लिए थे, जबकि जडेजा को एक विकेट मिला था। तब हेड कोच भी रवि शास्त्री थे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में पंत, अश्विन, ईशांत और बुमराह टीम में नहीं हैं। पंत और बुमराह तो चोटिल हैं और रिहैब में हैं। ईशांत को स्क्वॉड में ही शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अश्विन को पिच रिपोर्ट देखते हुए प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। कप्तान भी इस बार विराट नहीं, बल्कि रोहित शर्मा हैं। पिच पर घास है और ओवरकास्ट कंडीशन है। ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने एक स्पिनर की जगह शार्दुल ठाकुर के रूप में एक एक्स्ट्रा पेस बॉलर को खिलाने का फैसला लिया। वहीं, इस बार टीम इंडिया के हेड कोच भी राहुल द्रविड़ हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले फाइनल में क्या हुआ था?
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 92.1 ओवर में 217 रन बनाए थे और ऑलआउट हो गई थी। रहाणे ने 49 रन, विराट 44 रन, रोहित 34 रन और शुभमन 28 रन बनाकर आउट हुए थे। अश्विन ने 22, पुजारा आठ, पंत चार, जडेजा 15 ईशांत चार रन बनाकर और बुमराह खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। काइल जेमीसन ने पांच विकेट, जबिक ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने दो-दो विकेट लिए थे। साउदी को एक विकेट मिला था।
जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 99.2 ओवर में 249 रन पर सिमट गई थी। डेवोन कॉनवे 54 रन, केन विलियम्सन 49 रन, टॉम लाथम और साउदी 30-30 रन बनाकर आउट हुए थे। रॉस टेलर 11 रन, हेनरी निकोल्स सात रन, वाटलिंग एक रन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 13 रन, जेमीसन 21 रन बनाकर और वैगनर खाता खोले बिना आउट हुए। शमी ने चार और ईशांत ने तीन विकेट लिए। अश्विन को दो और जडेजा को एक विकेट मिला था।
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 73 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे। रोहित 30 रन, शुभमन आठ रन, पुजारा 15 रन, कोहली 13 रन, रहाणे 15 रन, जडेजा 16 रन, अश्विन सात रन, शमी 13 रन और बुमराहा खाता खोले बिना आउट हुए। साउदी ने चार, बोल्ट ने तीन और जेमीसन ने दो विकेट लिए। वैगनर को एक विकेट मिला। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा था।
मामूली से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 45.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। टॉम लाथम नौ रन और डेवोन कॉनवे 19 रन बनाकर आउट हुए थे। इन दोनों को अश्विन ने पवेलियन भेजा था। वहीं, कप्तान केन विलियम्सन 52 रन और रॉस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद रहे और कीवी टीम को टेस्ट चैंपियन बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।