विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final: Highest Target Chased by India in England and Oval in Test, highest 4th-innings total Stats Record

WTC: ओवल में चौथी पारी में सिर्फ दो बार बने 400+ रन, भारत ने इस मैदान पर 44 साल पहले बनाया था सबसे बड़ा स्कोर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 10 Jun 2023 06:56 PM IST
सार

ओवल पर अब तक चौथी पारी में सिर्फ दो बार 400+ के स्कोर बने हैं। भारत ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 429 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य 438 रन का था। यह इस मैदान पर चौथी पारी का हाईएस्ट टोटल है।

WTC Final: Highest Target Chased by India in England and Oval in Test, highest 4th-innings total Stats Record
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर समाप्त हो गई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी। ऐसे में भारत को 444 रन का लक्ष्य मिला है।


ओवल में इससे पहले कभी 400+ रन का लक्ष्य चेज नहीं किया जा सका है। इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज 263 रन का है, जो 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था। हालांकि, इस मैदान पर चौथी पारी में 400+ रन जरूर बने हैं। भारत ने ही 44 साल पहले यानी 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथी पारी का सबसे बड़ा टोटल बनाया था। इससे टीम की उम्मीदें जरूर जगेंगी।


टेस्ट में भारत के सफल रन चेज
लक्ष्य कितने विकेट
से जीता
खिलाफ मैदान साल
403 6 WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1975/76
387 6 ENG चेन्नई 2008/09
328 3 AUS ब्रिस्बेन 2020/21
276 5 WI दिल्ली 2011/12
264 7 SL कैंडी 2001
261 5 NZ बेंगलुरु 2012
257 5 SL कोलंबो 2010
254 2 AUS मुंबई 1964/65
230 4 AUS एडिलेड 2003/04

दरअसल, ओवल पर अब तक चौथी पारी में सिर्फ दो बार 400+ के स्कोर बने हैं। भारत ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 429 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य 438 रन का था। यह इस मैदान पर चौथी पारी का हाईएस्ट टोटल है। हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वहीं, 1947 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथी पारी में सात विकेट पर 423 रन बनाए थे। यह इस मैदान पर चौथी पारी का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। यह मैच भी ड्रॉ रहा था। इसके अलावा ओवल में चौथी पारी में चार बार 300+ का स्कोर भी बना है।

ओवल में चौथी पारी के हाईएस्ट टोटल
स्कोर टीम खिलाफ नतीजा साल
429 भारत इंग्लैंड मैच ड्रॉ 1979
423 दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड मैच ड्रॉ 1947
369 इंग्लैंड भारत मैच ड्रॉ 2007
348 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड इंग्लैंड जीता 2009
345 भारत इंग्लैंड इंग्लैंड जीता 2018
308 इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ 1965
270 न्यूजीलैंड इंग्लैंड इंग्लैंड जीता 1983

इंग्लैंड में भारत के सफल चेज की बात करें तो यह रिकॉर्ड काफी खराब है। भारत इंग्लैंड में कभी 175 रन से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं कर सका है। इंग्लैंड में भारत का सबसे सफल रन चेज 174 रन का है। 1971 में इंग्लैंड ने ओवल में ही भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

यह टीम इंडिया का इंग्लैंड में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड है। वहीं, 1986 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 134 रन चेज किए थे। यह लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 2007 में टीम इंडिया ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ ही 73 रन चेज किए थे। यह इंग्लैंड में भारत का तीसरा सफल चेज है।

इंग्लैंड में टेस्ट में भारत के सफल चेज
स्कोर लक्ष्य खिलाफ मैदान साल
174/6 173 ENG ओवल 1971
136/5 134 ENG लॉर्ड्स 1986
73/3 73 ENG नॉटिंघम 2007

 

2018 से लेकर अब तक टेस्ट में चौथी पारी में भारत के सबसे ज्यादा स्कोर की बात करें तो यह 345 रन का है। यह स्कोर 2018 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ही बनाए थे। तब इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 464 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया यह मुकाबला 118 रन से हार गई थी। वहीं, पिछले पांच साल में भारत का चौथी पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 334/5 रन का है।

यह स्कोर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में सिडनी में बनाया था। यह मैच ड्रॉ रहा था। भारत का चौथी पारी तीसरा सबसे बड़ा टोटल 2021 में ही ब्रिस्बेन में आया था। तब टीम इंडिया ने सात विकेट पर 329 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

2018 से टेस्ट में भारत का चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर
रन खिलाफ मैदान, साल
345 इंग्लैंड ओवल, 2018
334/5 ऑस्ट्रेलिया सिडनी, 2021
329/7 ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन, 2021

टेस्ट की चौथी पारी में हाईएस्ट टोटल
टीम स्कोर लक्ष्य नतीजा खिलाफ मैदान साल
इंग्लैंड 654/5 696 ड्रॉ दक्षिण अफ्रीका डरबन 1939
न्यूजीलैंड 451 550 हार इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2002
दक्षिण अफ्रीका 450/7 458 ड्रॉ भारत जोहानिसबर्ग 2013
पाकिस्तान 450 490 हार ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2016
भारत 445 493 हार ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1978
पाकिस्तान 443/7 506 ड्रॉ ऑस्ट्रेलिया कराची 2022
न्यूजीलैंड 440 479 हार इंग्लैंड नॉटिंघम 1973
न्यूजीलैंड 431 553 हार इंग्लैंड नेपियर 2008
भारत 429/8 438 ड्रॉ इंग्लैंड ओवल 1979
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें