विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC final: Coincidence in IND vs AUS final; Rahane, Shardul dismissed by Pat Cummins, no ball saved them

WTC फाइनल में अजब संयोग: कमिंस की गेंद पर आउट हुए रहाणे और शार्दुल, दोनों को नो बॉल ने दिया जीवनदान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 09 Jun 2023 06:18 PM IST
सार

फाइनल में दो अजब संयोग देखने को मिले। रहाणे और शार्दुल दोनों को नो बॉल ने जीवनदान दिया। हालांकि, रहाणे 89 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने जडेजा और शार्दुल के साथ अहम साझेदारियां निभाईं।

WTC final: Coincidence in IND vs AUS final; Rahane, Shardul dismissed by Pat Cummins, no ball saved them
रहाणे और शार्दुल को नो बॉल ने जीवनदान दिया था - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने अपनी पहली पारी में एक वक्त 71 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। ये चार विकेट टीम इंडिया के उन चार खिलाड़ियों के थे, जिन पर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी थी- कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली। हालांकि, ये चारों फेल रहे और पूरी जिम्मेदारी कई महीनों बाद टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के कंधों पर आ टिकी। जडेजा तो 48 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रहाणे मैदान पर जमे रहे। उन्हें शार्दुल ठाकुर का सहारा मिला। इस दौरान दोनों को किस्मत का भी सहारा मिला। 

दरअसल, फाइनल में दो अजब संयोग देखने को मिले। रहाणे और शार्दुल दोनों को नो बॉल ने जीवनदान दिया। भारतीय पारी के 22वें ओवर (दूसरे दिन) में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद सीधे आकर रहाणे के पैड पर लगी। ऑनफील्ड अंपायर ने रहाणे को एल्बीडब्ल्यू आउट करार दिया। तब वह 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। आउट दिए जाने पर रहाणे ने तुरंत डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल किया। डीआरएस पर थर्ड अंपायर सबसे पहले ओवरस्टेप को चेक करते हैं। जैसे ही उन्होंने चेक किया, तो दिखा कि कमिंट ने ओवरस्टेप किया था। ऐसे में ऑनफील्ड अंपायर को अपना निर्णय तुरंत बदलना पड़ा और रहाणे को जीवनदान मिला। अगर यह गेंद नो बॉल नहीं होती तो आगे के वीडियो में अंपायर्स कॉल हो सकता था।

First time in the history Richard Kettleborough has done something good for  India
WATCH] Lucky Ajinkya Rahane survives after being adjudged lbw as Pat Cummins  oversteps on Day 2 of WTC final

इसके बाद तीसरे दिन शार्दुल को भी कुछ ऐसा ही जीवनदान मिला। भारतीय पारी के 60वें ओवर में एकबार फिर पैट कमिंस ही गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद सीधे आकर शार्दुल के बैटिंग पैड पर लगी। ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इस पर शार्दुल ने डीआरएस लिया। एक बार फिर थर्ड अंपायर ने पहले ओवरस्टेप को चेक किया और एक बार फिर कमिंस ने ओवरस्टेप किया। ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को एक बार फिर अपना फैसला बदलना पड़ा। अगर यह नो बॉल नहीं होती तो शार्दुल को वापस जाना पड़ सकता था, क्योंकि आगे के वीडियो में अंपायर्स कॉल पर फैसला आता। तब शार्दुल 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

Watch] Shardul Thakur survives lbw as Pat Cummins bowls second no-ball of  WTC 2023 final

हालांकि, तीसरे दिन लंच के बाद रहाणे का विकेट गिरा और वह 129 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रहाणे ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें आखिरकार कमिंस ने ही आउट किया। भारतीय पारी के 62वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने रहाणे को गली में कैच कराया। हालांकि, यहां उनकी किस्मत खराब रही और गेंद फील्डर कैमरन ग्रीन के हाथों में चिपक गई। रहाणे ने पहले जडेजा के साथ 71 रन और फिर शार्दुल के साथ 109 रन की साझेदारी निभाई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें