विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final between India and Australia, players of both teams playing with wearing black bands, know the reason

WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें क्या है कारण

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 Jun 2023 04:13 PM IST
सार

ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून यानी शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। यहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 278 लोगों की मौत हुई, जबकि करीब 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए।

WTC Final between India and Australia, players of both teams playing with wearing black bands, know the reason
दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। दरअसल, यह काली पट्टी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांध रखी है। 

ओडिशा में क्या हुआ था?

WTC Final between India and Australia, players of both teams playing with wearing black bands, know the reason
ओडिशा में रेल हादसे की तस्वीरें - फोटो : पीटीआई
दरअसल, ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून यानी शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। यहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 278 लोगों की मौत, जबकि करीब 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। यह टक्कर कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई थी। हालांकि, अब स्थिति बहाल कर ली गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी घटना के लिए संवेदना प्रकट करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ब्लैक आर्म बैंड बांध रखी है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा था। 

फाइनल मैच में रोहित ने जीता टॉस

WTC Final between India and Australia, players of both teams playing with wearing black bands, know the reason
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : सोशल मीडिया
मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है।

टॉस के वक्त कप्तान रोहित ने क्या कहा?

टॉस के दौरान कप्तान रोहित ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हम यह फैसला ओवरकास्ट कंडीशन की वजह से ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और शीर्ष पर आना होगा। टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को शामिल किया है। जडेजा खेल रहे हैं और अश्विन को शामिल नहीं किया है। अश्विन को टीम से बाहर रखना हमेशा कठिन होता है। वह इतने वर्षों में हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं, लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए। रहाणे काफी अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। 

टॉस के वक्त पैट कमिंस ने क्या कहा?

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा- हम भी पहले गेंदबाजी करते। मुझे नहीं लगता कि इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन गेंद थोड़ी स्पिन होगी। यह विकेट स्कॉट बोलैंड की बॉलिंग के अनुकूल है। वह पूरे दिन एक स्पॉट पर गेंदबाजी करने में समर्थ हैं। इस विकेट पर थोड़ी घास है और बोलैंड हमारे अहम हथियार होंगे। हम यहां करीब 10 दिन से हैं और परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें