विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final: 5 Indian openers scored 100 in England in last 23 year, Shubman Gill-Rohit Sharma to create history

WTC Final: पिछले 23 वर्षों में इंग्लैंड में पांच भारतीय ओपनर्स ने लगाया है शतक, क्या शुभमन रच पाएंगे इतिहास?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 04 Jun 2023 07:24 PM IST
सार

भारतीय टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन भारतीय ओपनर्स को यह मैदान काफी रास आता है। साल 2000 से लेकर अब तक यानी पिछले 23 वर्षों में ओवल में भारतीय ओपनर्स तीन शतक लगा चुके हैं।

WTC Final: 5 Indian openers scored 100 in England in last 23 year, Shubman Gill-Rohit Sharma to create history
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने यहां खेले गए 14 टेस्ट में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सात टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान में 38 टेस्ट खेले हैं और टीम सात में जीत हासिल कर सकी है। 17 मैचों में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा और 14 मैच ड्रॉ रहे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। 

ओवल में तीन शतक लगा चुके भारतीय ओपनर्स

भारतीय टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन भारतीय ओपनर्स को यह मैदान काफी रास आता है। साल 2000 से लेकर अब तक यानी पिछले 23 वर्षों में ओवल में भारत की ओर से कुल छह शतक लग चुके हैं। इनमें से तीन शतक भारतीय बल्लेबाजों ने ओपनिंग करते हुए लगाए हैं। केएल राहुल ने 2018 में, राहुल द्रविड़ ने 2011 में और रोहित शर्मा ने 2021 में इस मैदान पर शतक जड़ा था। इसके अलावा एक शतक द्रविड़ ने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए एक शतक, जबकि अनिल कुंबले और ऋषभ पंत भी ओवल में शतक लगा चुके हैं। राहुल चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि द्रविड़ हेड कोच के रूप में टीम के साथ मौजूद रहेंगे। ऐसे में रोहित के साथ-साथ शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के पास इस ऐतिहासिक लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने का मौका होगा।
 
साल 2000 से लेकर अब तक केनिंग्टन ओवल में शतक लगाने वाले ओपनर्स
खिलाड़ी मैच 100 50
एलिस्टेयर कुक (ENG) 12 3 6
जस्टिन लैंगर (AUS) 2 2 0
माइकल एथर्टन (ENG) 2 1 1
राहुल द्रविड़ (IND) 1 1 0
डीन एल्गन (SA) 2 1 0
क्रिस गेल (WI) 1 1 0
हर्शल गिब्स (SA) 1 1 0
मैथ्यू हेडन (AUS) 2 1 1
केएल राहुल (IND) 2 1 0
रोहित शर्मा (IND) 1 1 0
ग्रीम स्मिथ (SA) 3 1 0
एंड्रयू स्ट्रॉस (ENG) 9 1 4
माइकल ट्रेस्कोथिक (ENG) 7 1 5
माइकल वॉन (ENG) 2 1 0
 
साल 2000 के बाद केनिंग्टन ओवल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच 100 50
केविन पीटरसन (ENG) 8 4 3
एलिस्टेयर कुक (ENG) 13 3 7
राहुल द्रविड़ (IND) 3 2 1
जस्टिन लैंगर (AUS) 2 2 0
जो रूट (ENG) 9 2 3
स्टीव स्मिथ (AUS) 3 2 1

WTC Final: 5 Indian openers scored 100 in England in last 23 year, Shubman Gill-Rohit Sharma to create history
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला
बात करें इंग्लैंड में पिछले 23 वर्षों में शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाजों की तो सिर्फ पांच ही भारतीय ऐसा कर पाए हैं। इनमें केएल राहुल और राहुल द्रविड़ ने दो-दो बार शतक लगाए हैं। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय और रोहित शर्मा ने भी शतक जड़े हैं। पिछली बार केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड में शतक लगाया था। हालांकि, जो टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने गई है, उसमें रोहित और शुभमन ही ओपनिंग करते दिखेंगे। शुभमन के लिए यह साल शानदार गुजरा है, ऐसे में वह अपने फॉर्म को जारी रखते हुए एक और शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। 

साल 2000 के बाद इंग्लैंड में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने इस दौरान सबसे ज्यादा छह शतक लगाए हैं। वहीं, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने दो-दो शतक, अजीत अगरकर, सौरव गांगुली, रवींद्र जडेजा, अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और मुरली विजय ने एक-एक शतक लगाया है। इस बार भी विराट, पुजारा, रहाणे और रोहित जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम पर ही डब्ल्यूटीसी का खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
 
साल 2000 के बाद इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
खिलाड़ी मैच 100 50
राहुल द्रविड़ 11 6 2
विराट कोहली 16 2 5
ऋषभ पंत 9 2 2
केएल राहुल 9 2 1
अजीत अगरकर 4 1 0
सौरव गांगुली 7 1 5
रवींद्र जडेजा 11 1 3
अनिल कुंबले 6 1 0
चेतेश्वर पुजारा 15 1 5
अजिंक्य रहाणे 15 1 5
वीरेंद्र सहवाग 6 1 1
रोहित शर्मा 6 1 2
सचिन तेंदुलकर 11 1 6
मुरली विजय 7 1 2
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें