विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final 2023: Know Why Ashwin and Jadeja Are Importance To Play in Test Championship Final

WTC Final: वॉर्नर-स्मिथ के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड शानदार, जानें क्यों ओवल में अश्विन-जडेजा का खेलना जरूरी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 04 Jun 2023 10:35 AM IST
सार

इंग्लैंड की तेज पिच पर कप्तान रोहित शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं, लेकिन अश्विन का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है। ऐसे में अश्विन-जडेजा की जोड़ी इंग्लैंड की धरती पर भी कंगारुओं को परेशान कर सकती है। 
 

WTC Final 2023: Know Why Ashwin and Jadeja Are Importance To Play in Test Championship Final
रविचंद्रन अश्विन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। दोनों टीमों के कई खिलाड़ी लंबे समय से इस मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी दोनों टीमों के कई खिलाड़ी खेल रहे थे और अब आईपीएल खत्म हो चुका है। ऐसे में दोनों टीमें सात जून से ओवल में होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। इस बीच भारतीय टीम में अश्विन को मौका देने को लेकर काफी बात हो रही है। कई दिग्गजों का मानना है कि इंग्लैंड की तेज पिच पर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अश्विन जैसा गेंदबाज पिच से मदद का मोहताज नहीं है, वह किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। अश्विन के आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं। 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 22 मैच में 114 विकेट झटके हैं। वहीं, बल्ले के साथ 543 रन भी बनाए हैं, जिसमें 62 रन की एक पारी भी शामिल है। वह सात बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

WTC Final 2023: Know Why Ashwin and Jadeja Are Importance To Play in Test Championship Final
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ - फोटो : सोशल मीडिया
वॉर्नर-स्मिथ के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में शामिल बल्लेबाजों के खिलाफ भी अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है। वह डेविड वॉर्नर को 11 बार आउट कर चुके हैं, जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 194 रन दिए हैं। वहीं, उस्मान ख्वाजा के खिलाफ उन्होंने 99 रन दिए हैं और चार बार उनका शिकार किया है। स्टीव स्मिथ को भी वह आठ बार आउट कर चुके हैं, जबकि एलेक्स कैरी के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 25 रन दिए हैं और पांच बार उन्हें आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल बल्लेबाजों में सिर्फ लाबुशेन और स्मिथ ही ऐसे हैं, जिनका औसत अश्विन के खिलाफ 50 से ज्यादा है। वहीं, ट्रेविस हेड का औसत 41.7 और कैमरून ग्रीन का औसत 38 का है। एलेक्स कैरी तो अश्विन के खिलाफ सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो जाते हैं। 

इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड बेहतरीन
इंग्लैंड की धरती में भी रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है। वह यहां सात टेस्ट मैच में 18 विकेट ले चुके हैं और 261 रन बना चुके हैं। हालांकि, यहां वह कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका सबसे बेहतर स्कोर नाबाद 46 रन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार प्रमुख बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं और सभी का रिकॉर्ड अश्विन के खिलाफ कुछ खास नहीं है। सिर्फ ट्रेविस हेड ही हैं, जिनका औसत अश्विन के खिलाफ 25 से ज्यादा है। ऐसे में अश्विन भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। 

WTC Final 2023: Know Why Ashwin and Jadeja Are Importance To Play in Test Championship Final
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन - फोटो : twitter@BCCI
अश्विन-जडेजा का खेलना क्यों जरूरी?
इंग्लैंड के ओवल में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में सभी टीमें चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का खेलना तय है। अगर चौथे तेज गेंदबाज को मौका मिलता है तो शार्दुल ठाकुर या जयदेव उनादकट खेल सकते हैं। अगर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों को मौका देती है तो अश्विन और जडेजा दोनों टीम में होंगे। 

अश्विन और जडेजा बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। दोनों निचले मध्यक्रम में निर्णायक साझेदारी करने की क्षमता रखते हैं। वहीं, गेंदबाजी में दोनों के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे हैं। स्पिन गेंदबाज होने के नाते ये दोनों लंबे स्पेल कर सकते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित दूसरे छोर से तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबी पारी भी खेलती है तो भारतीय गेंदबाज पूरे दिन तरोताजा रहकर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, अश्विन और जडेजा एक छोर पर कसी हुई गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। इससे कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बनेगा और वह गलती कर सकते हैं। मैच पांचवें दिन तक जाता है तो स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में यह जोड़ी सिर्फ एक सत्र में पूरी कंगारू टीम को समेटने का माद्दा रखती है। इस लिहाज से अगर भारतीय टीम मैच जीतना चाहती है तो अश्विन-जडेजा की जोड़ी इसमें अहम रोल निभा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें