Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WTC Final 2023 IND vs AUS Test Run Chase in Oval Cricket Ground Records Know India Stats Run Chasing in Oval
{"_id":"64845c5e88760c86fd0849ab","slug":"wtc-final-2023-ind-vs-aus-test-run-chase-in-oval-cricket-ground-records-know-india-stats-run-chasing-in-oval-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: टेस्ट चैंपियन बनने के लिए भारत को बदलना होगा 121 साल पुराना इतिहास, यह है ओवल में रन चेज का रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: टेस्ट चैंपियन बनने के लिए भारत को बदलना होगा 121 साल पुराना इतिहास, यह है ओवल में रन चेज का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 10 Jun 2023 05:00 PM IST
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। मैच के चौथे दिन शनिवार (10 जून) को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत को उसने 444 रन का लक्ष्य दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ओवल में खेला जा रहा है। ओवल में भारतीय टीम को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी है। मैच की चौथी और अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया को 444 रन का लक्ष्य हासिल करना है। ओवल में किसी टीम के लिए रन चेज करना आसान नहीं रहा है। यहां अब तक चौथी पारी में किसी टीम ने 300 रन बनाकर मैच को अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में भारत के सामने कठिन चुनौती है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। मैच के चौथे दिन शनिवार (10 जून) को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत को उसने 444 रन का लक्ष्य दिया।
इयान चैपल की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
ओवल में क्या है रन चेज का रिकॉर्ड?
ओवल में सबसे ज्यादा रन चेज के रिकॉर्ड की बात करें तो वह 121 साल पुराना है। 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन का बनाकर मैच जीत लिया था। यह अब तक इस मैदान पर रिकॉर्ड है। इसके सबसे करीब वेस्टइंडीज की टीम पहुंची थी। उसने 1963 में 255 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच को अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इयान चैपल की कप्तानी में ओवल में यादगार जीत हासिल की थी। उसने 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ 242 रन बनाकर मैच को जीत लिया था। वहीं, वेस्टइंडीज ने 1988 में 226 रन बनाकर इंग्लिश टीम को हराया था।
ब्रिस्बेन टेस्ट में ऋषभ पंत ने भारत को जीत दिलाई थी
- फोटो : सोशल मीडिया
रन चेज में भारत का रिकॉर्ड कैसा है?
भारत रन चेज करते हुए 400 रन भी बना चुका है। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्विंस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन) में 403 रन का लक्ष्य 1976 में हासिल कर लिया था। भारत ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रन का लक्ष्य पार कर लिया था। वहीं, 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में 328 रन के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया था।
भारत का ओवल में ऐसा है रिकॉर्ड
ओवल में चौथी पारी में सबसे बड़े टारगेट की बात करें तो 1979 में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 438 रन का लक्ष्य दिया था। वह मैच भारत ने ड्रॉ करा लिया था। इसके अलावा 2018 में भारत को जब इंग्लिश टीम ने 464 रन का लक्ष्य दिया तो टीम इंडिया 118 रन से मैच हार गई थी। अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर रोहित शर्मा की टीम चौथी पारी में कैसा प्रदर्शन करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।