Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WTC Final 2023 IND vs AUS Harbhajan Singh Kindness Towards Pakistani Fan Watch Viral Video
{"_id":"648405e6fb8354a740079195","slug":"wtc-final-2023-ind-vs-aus-harbhajan-singh-kindness-towards-pakistani-fan-watch-viral-video-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान हरभजन ने जीता दिल; पाकिस्तानी फैंस भी हुए दीवाने, जमकर हो रही तारीफ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Video: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान हरभजन ने जीता दिल; पाकिस्तानी फैंस भी हुए दीवाने, जमकर हो रही तारीफ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 10 Jun 2023 10:56 AM IST
हरभजन सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का नतीजा आना बाकी है, लेकिन हरभजन पहले ही सभी का दिल जीत चुके हैं।
दिव्यांग फैन को ऑटोग्राफ देते हरभजन सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। तीन दिन का खेल होने के बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में थोड़ा आगे है। इस मैच के विजेता का फैसला पांचवें दिन हो सकता है, लेकिन हरभजन सिंह ने मैच खत्म होने से पहले ही सभी का दिल जीत लिया है।
हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग फैन के ऑटोग्राफ देते हैं और उसके साथ फोटो खिंचाने के लिए घुटने के बल बैठ जाते हैं। उनकी यह दरियादिली फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हरभजन सिंह कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह मैच के दूसरे दिन का है। दिन का खेल खत्म होने के बाद हरभजन सिंह पाकिस्तान के एक दिव्यांग फैन के पास पहुंचे, जो बाउंड्री लाइन के पास बैठा था। हरभजन ने इस फैन को ऑटोग्राफ दिया और घुटने के बल बैठकर फोटो भी खिंचाई। इस दौरान फैन ने उनसे पूछा कि वह किसके दोस्त हैं। इस पर हरभजन ने जवाब दिया कि वह शोएब अख्तर के दोस्त हैं।
हरभजन और शोएब अख्तर मैदान में एक-दूसरे से लड़ते रहते थे, लेकिन मैदान के बाहर दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से कमेंट्री के दौरान दोनों कई बार मस्ती-मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं। हरभजन का वायरल वीडियो भारत और पाकिस्तान के अलावा बाकी देशों के क्रिकेट फैंस को भी पसंद आ रहा है। सभी हरभजन के स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं।
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन ही बना पाई और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 296 रन की बढ़त है और चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।