लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL Mumbai Indians beats UP Warriorz to play in final vs delhi capitals Nat Sciver Fifty Issy Wong hat trick
GT Inning
95/1 (10.5 ov)
Sai Sudharsan 9(11)*
Wriddhiman Saha 47 (34)
Chennai Super Kings elected to bowl

WPL: नताली की फिफ्टी और इस्सी वोंग की हैट्रिक से जीती मुंबई इंडियंस, फाइनल में दिल्ली से भिड़ंत; यूपी बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रोहित राज Updated Sat, 25 Mar 2023 01:03 AM IST
सार

यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए। यूपी की टीम जवाब में 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। इस्सी वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

WPL Mumbai Indians beats UP Warriorz to play in final vs delhi capitals Nat Sciver Fifty Issy Wong hat trick
इस्सी वोंग और नताली सीवर ब्रंट - फोटो : WPL

विस्तार

नताली सीवर ब्रंट के नाबाद 72 रन और इस्सी वोंग की हैट्रिक सहित चार विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार (24 मार्च) को महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहां उसका मुकाबला 26 मार्च के मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।


यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए। यूपी की टीम जवाब में 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। इस्सी वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वह महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।

WPL Mumbai Indians beats UP Warriorz to play in final vs delhi capitals Nat Sciver Fifty Issy Wong hat trick
मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स - फोटो : WPL
किरण नवगिरे ही कुछ देर तक टिकीं
यूपी के लिए किरण नवगिरे ने अकेले लड़ाई की। वह 27 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। दीप्ति शर्मा 16, ग्रेस हैरिस 14 और एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हुईं। यूपी की 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं। मुंबई के लिए इस्सी वोंग के अलावा सायका इशाक ने दो विकेट लिए। नताली सीवर, हीली मैथ्यूज और जे कलिता को एक-एक सफलता मिली।

ऐसे पूरी हुई वोंग की हैट्रिक
वोंग ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे को आउट कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। नवगिरे टीम के लिए खतरा बन रही थीं। उन्होंने 27 गेंद पर 43 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए। नवगिरो का कैच नताली सीवर ने लिया। उनके आउट होने के बाद इस्सी वोंग ने तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर चौथी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की।

WPL Mumbai Indians beats UP Warriorz to play in final vs delhi capitals Nat Sciver Fifty Issy Wong hat trick
इस्सी वोंग (बीच में) - फोटो : WPL
सीवर ब्रंट ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले मुंबई के लिए नताली सीवर ब्रंट ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद की पारी में नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान नौ चौके और दो छक्के उनके बल्ले से निकले। अमेलिया केर ने 19 गेंद पर 29, हीली मैथ्यूज ने 26 गेंद पर 26 और यास्तिका भाटिया ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 गेंद पर 14 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर चार गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। अंजलि सरवानी और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed