लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL Final Shafali Verma got out on full toss controversy for no ball fans furious with the umpire decision

WPL: फुलटॉस पर आउट हुईं शेफाली वर्मा तो नो-बॉल को लेकर फाइनल में हुआ विवाद, अंपायर के फैसले से भड़के फैंस

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रोहित राज Updated Sun, 26 Mar 2023 08:26 PM IST
सार

शेफाली को लेकर दिए गए फैसले से कप्तान लैनिंग काफी निराश थीं। उन्होंने थर्ड के फैसले के बाद भी मैदानी अंपायर से काफी देर तक बहस की। शेफाली को पवेलियन लौटना पड़ा।

WPL Final Shafali Verma got out on full toss controversy for no ball fans furious with the umpire decision
शेफाली वर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में आमने-सामने हुईं। रविवार (26 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच की शुरुआत तूफानी अंदाज में हुई। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने मुंबई को दूसरे ओवर में दो सफलता दिलाई। उन्होंने शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी को आउट किया। शेफाली के विकेट को लेकर काफी देर तक मैदान पर विवाद होता रहा।


दरअसल, दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने अमेलिया केर को कैच थमा दिया। इस्सी वोंग की गेंद पर जब उन्हें अंपायर ने आउट दिया तो दूसरे छोर पर खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैरान रह गईं। उन्होंने अंपायर से नो-बॉल की मांग की। ऐसा लग रहा था कि गेंद शेफाली की कमर से ऊपर थी। रीप्ले में जब दिखाया गया तो गेंद की लाइन विकेट से ऊपर थी। ऐसे में फैंस को लगा कि यह नो-बॉल है, लेकिन थर्ड अंपायर को यह नहीं लगा और उन्होंने शेफाली को आउट करार दिया।


दिल्ली के कप्तान ने की अंपायर से बहस
शेफाली को लेकर दिए गए फैसले से कप्तान लैनिंग काफी निराश थीं। उन्होंने थर्ड के फैसले के बाद भी मैदानी अंपायर से काफी देर तक बहस की। शेफाली को पवेलियन लौटना पड़ा। वह चार गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। शेफाली को लेकर दिए गए फैसले से दिल्ली कैपिटल्स के फैंस काफी निराश हुए। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली।






विज्ञापन



वोंग ने फुलटॉस पर ही कैप्सी और जेमिमा को आउट किया
शेफाली को आउट करने के बाद वोंग ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड की ही एलिस कैप्सी को आउट कर दिया। कैप्सी भी फुलटॉस पर आउट हुईं। उनका कैच अमनजोत कौर ने लिया। कैप्सी के लिए भी मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया। हालांकि, रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद उनके कमर की ऊंचाई से काफी नीचे थी। कैप्सी को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। उनके बाद वोंग ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर दिया। जेमिमा आठ गेंद पर दो चौकों की मदद से नौ रन बनाकर पवेलियन लौटीं। हीली मैथ्यूज ने उनका कैच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election