Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WPL Final Shafali Verma got out on full toss controversy for no ball fans furious with the umpire decision
{"_id":"64205d14bcc623c6200dd7a6","slug":"wpl-final-shafali-verma-got-out-on-full-toss-controversy-for-no-ball-fans-furious-with-the-umpire-decision-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"WPL: फुलटॉस पर आउट हुईं शेफाली वर्मा तो नो-बॉल को लेकर फाइनल में हुआ विवाद, अंपायर के फैसले से भड़के फैंस","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL: फुलटॉस पर आउट हुईं शेफाली वर्मा तो नो-बॉल को लेकर फाइनल में हुआ विवाद, अंपायर के फैसले से भड़के फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 26 Mar 2023 08:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शेफाली को लेकर दिए गए फैसले से कप्तान लैनिंग काफी निराश थीं। उन्होंने थर्ड के फैसले के बाद भी मैदानी अंपायर से काफी देर तक बहस की। शेफाली को पवेलियन लौटना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में आमने-सामने हुईं। रविवार (26 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच की शुरुआत तूफानी अंदाज में हुई। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने मुंबई को दूसरे ओवर में दो सफलता दिलाई। उन्होंने शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी को आउट किया। शेफाली के विकेट को लेकर काफी देर तक मैदान पर विवाद होता रहा।
दरअसल, दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने अमेलिया केर को कैच थमा दिया। इस्सी वोंग की गेंद पर जब उन्हें अंपायर ने आउट दिया तो दूसरे छोर पर खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैरान रह गईं। उन्होंने अंपायर से नो-बॉल की मांग की। ऐसा लग रहा था कि गेंद शेफाली की कमर से ऊपर थी। रीप्ले में जब दिखाया गया तो गेंद की लाइन विकेट से ऊपर थी। ऐसे में फैंस को लगा कि यह नो-बॉल है, लेकिन थर्ड अंपायर को यह नहीं लगा और उन्होंने शेफाली को आउट करार दिया।
दिल्ली के कप्तान ने की अंपायर से बहस
शेफाली को लेकर दिए गए फैसले से कप्तान लैनिंग काफी निराश थीं। उन्होंने थर्ड के फैसले के बाद भी मैदानी अंपायर से काफी देर तक बहस की। शेफाली को पवेलियन लौटना पड़ा। वह चार गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। शेफाली को लेकर दिए गए फैसले से दिल्ली कैपिटल्स के फैंस काफी निराश हुए। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली।
How is this not a no ball?
Why the point of contact wasn’t checked and considered?
If the ball is going above the wickets, how was that not above the waist height?
Wrong judgment by umpire or something cooked up?
Unlucky @TheShafaliVerma#shafaliverma#WPLFinal#DCvMIpic.twitter.com/FD6uhk1oIN
वोंग ने फुलटॉस पर ही कैप्सी और जेमिमा को आउट किया
शेफाली को आउट करने के बाद वोंग ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड की ही एलिस कैप्सी को आउट कर दिया। कैप्सी भी फुलटॉस पर आउट हुईं। उनका कैच अमनजोत कौर ने लिया। कैप्सी के लिए भी मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया। हालांकि, रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद उनके कमर की ऊंचाई से काफी नीचे थी। कैप्सी को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। उनके बाद वोंग ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर दिया। जेमिमा आठ गेंद पर दो चौकों की मदद से नौ रन बनाकर पवेलियन लौटीं। हीली मैथ्यूज ने उनका कैच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।