Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WPL 2023: Women's IPL auction will be held in second week of February, auction can be held in Delhi or Mumbai
{"_id":"63da1c693b23f33fa46c8e39","slug":"wpl-2023-women-s-ipl-auction-will-be-held-in-second-week-of-february-auction-can-be-held-in-delhi-or-mumbai-2023-02-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL 2023: फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है महिला IPL का ऑक्शन, नीलामी के लिए चुने जा सकते हैं ये शहर, जानें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2023: फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है महिला IPL का ऑक्शन, नीलामी के लिए चुने जा सकते हैं ये शहर, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 01 Feb 2023 01:52 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नई दिल्ली या मुंबई में नीलामी आयोजित की जा सकती है। इस हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस पर फैसला लेगा और ऐलान करेगा।
महिला आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए ऑक्शन इस महीन के दूसरे हफ्ते में हो सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस ऑक्शन के 11 या 13 फरवरी को होने की संभवाना है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन के लिए जगह तय नहीं है, लेकिन नई दिल्ली या मुंबई में नीलामी आयोजित की जा सकती है। इस हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस पर फैसला लेगा और एलान करेगा।
बीसीसीआई ने पहले महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन को छह फरवरी को मुंबई में कराने का प्लान बनाया था। हालांकि, इसे बाद में बदलने का फैसला लिया। बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की पांचों फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के लिए तैयार होने के लिए एक महीने का समय दिया था। महिला आईपीएल की शुरुआत चार मार्च को हो सकती है और यह 24 मार्च तक चल सकता है।
महिला आईपीएल
- फोटो : सोशल मीडिया
दो कारणों से बोर्ड ने ऑक्शन की तारीखों में बदलाव किया है। पहला तो यह कि WPL फ्रेंचाइजी मालिकों के पास संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे ILT20 और दक्षिण अफ्रीका में चल रहे SA20 में भी क्लब हैं। ILT20 का फाइनल 11 फरवरी और SA20 का फाइनल 12 फरवरी को होना है। महिला आईपीएल में पांच टीमों में से तीन के पास पुरुष आईपीएल में टीमें हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं। इनके अलावा अदाणी ग्रुप और कैपरी ग्लोबल ने भी टीमें खरीदी हैं।
महिला टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये का बजट आया। यह महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी डील है। अदाणी ग्रुप के स्पोर्ट्स डिवीजन, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने नाम की। वहीं, गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म कैपरी ग्लोबल ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया। आईपीएल की तीन टीमें मुंबई, कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स ने महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए अपने ही शहरों को चुना।
महिला आईपीएल
- फोटो : सोशल मीडिया
ऐसा माना जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से नीलामी को छह फरवरी से आगे बढ़ाने के लिए कहा था। WPL सीजन के पहले सीजन में 22 मैच खेले जा सकते हैं। इसकी मेजबानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी कर सकता है। 10 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप के बाद महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।