लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2023 prize money-details-how-much-money-WPL-winner-runner-up orange-purple-cap-all-awards-list-and-money

WPL Prize Money: महिला प्रीमियर लीग जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिले? जानें किसे कौन-सा अवॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रोहित राज Updated Mon, 27 Mar 2023 12:54 AM IST
सार

आईपीएल की तुलना में WPL में मिलनी वाली प्राइज मनी काफी कम है। पिछले साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले थे। वहीं, उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ करोड़ रुपये का चेक मिला था।

WPL 2023 prize money-details-how-much-money-WPL-winner-runner-up orange-purple-cap-all-awards-list-and-money
महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी के साथ हरमनप्रीत कौर - फोटो : WPL

विस्तार

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतने वाली टीम मालमाल हुई है। मुंबई की टीम ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ छह करोड़ रुपये भी प्राइज मनी के रूप में अपने साथ ले गई। उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये मिले हैं।


आईपीएल की तुलना में WPL में मिलनी वाली प्राइज मनी काफी कम है। पिछले साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले थे। वहीं, उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ करोड़ रुपये का चेक मिला था।

लाहौर कलंदर्स की टीम बनी थी PSL में चैंपियन
महिला प्रीमियर लीग में चैंपियन टीम को मिलने वाली राशि की तुलना अगर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करें तो बड़ा अंतर नजर आता है। पाकिस्तान की वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक, पीएसएल में इस बार चैंपियन बनी लाहौर कलंदर्स की टीम को 120 मिलियन पाकिस्तानी रुपये मिले। भारतीय रुपये में इसे बदलें तो यह 3.4 करोड़ रुपये होता है। ऐसे में महिला प्रीमियर लीग में जीतने वाली टीम को पीएसएल चैंपियन की तुलना में करीब दोगुनी राशि मिली है।

PSL vs WPL: उप-विजेता टीमों को कितने रुपये?
पीएसएल में उपविजेता मुल्तान सुल्तांस की टीम को 80 मिलियन पाकिस्तानी रुपये मिले। भारतीय रुपये में इसे बदलें तो यह 2.3 करोड़ रुपये होता है। ऐसे में महिला प्रीमियर लीग की उप-विजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स को उससे ज्यादा राशि मिली है।

WPL फाइनल के बाद बांटे गए अवॉर्ड्स की लिस्ट:
  • पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): राधा यादव
  • प्लेयर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये): नताली सीवर ब्रंट
  • पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): सोफी डिवाइन
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): यास्तिका भाटिया
  • फेयरप्ले अवॉर्ड: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स
  • कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): हरमनप्रीत कौर
  • सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप (कैप और पांच लाख रुपये): हेली मैथ्यूज
  • सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप (कैप और पांच लाख रुपये): मेग लैनिंग
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): हीली मैथ्यूज
  • उप-विजेता टीम (ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये): दिल्ली कैपिटल्स
  • विजेता टीम (ट्रॉफी और छह करोड़ रुपये): मुंबई इंडियंस
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed