Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
WPL 2023 Delhi Capitals became first team to reach final Mumbai Indians UP Warriorz will compete in Eliminator
{"_id":"6419edf9255b97dc9e0d54eb","slug":"wpl-2023-delhi-capitals-became-first-team-to-reach-final-mumbai-indians-up-warriorz-will-compete-in-eliminator-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, एलिमिनेटर में मुंबई और यूपी में होगा मुकाबला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, एलिमिनेटर में मुंबई और यूपी में होगा मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 21 Mar 2023 11:19 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के 20वें मैच में यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। वह अंक तालिका में शीर्ष पर रही। मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स को शीर्ष पर रहने का फायदा मिलेगा। उसे एलिमिनेटर मैच में नहीं खेलना पड़ेगा। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस और तीसरे पायदान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मेग लैनिंग
- फोटो : BCCI
लैनिंग और शेफाली ने की धमाकेदार शुरुआत
दिल्ली ने 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 56 रन जोड़कर जीत की नींव रख दी। शेफाली 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स तीन रन ही बना सकीं। कप्तान मैग लैनिंग 23 गेंद पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 70 रन पर दिल्ली के तीन विकेट गिर गए।
मरिजान कैप और एलिस कैप्सी
- फोटो : WPL
कैप और कैप्सी ने दिलाई जीत
तीन विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि मैच पलट जाएगा, लेकिन मरिजान कैप और एलिस कैप्सी ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। कैप्सी 31 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुईं। जेस जोनासेन खाता नहीं खोल सकीं। मरिजान कैप 34 रन बनाकर और अरुंधति रेड्डी खाता खोले बगैर नाबाद रहीं।
ताहलिया मैक्ग्रा
- फोटो : BCCI
ताहलिया मैक्ग्रा ने यूपी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
यूपी की बात करें तो उसके लिए ताहलिया मैक्ग्रा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैक्ग्रा ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा एलिसा हीली ने 36, श्वेता सहरावत ने 19 और सिमरन शेख ने 11 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने तीन और किरण नवगिरे ने दो रन ही बनाए। सोफी एक्लेस्टोन खाता खोले बगैर आउट हुईं। अंजलि सरवानी तीन रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिस कैप्सी ने तीन विकेट लिए। राधा को दो और जेस जोनासेन को एक सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।