भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच महज दो दिनों में ही समाप्त हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने 49 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीसरा मैच जीतकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भारत की दावेदारी और पुख्ता हो गई वहीं इंग्लैंड इस दौड़ से बाहर हो गया।