लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   World Test Championship Final to be held in The Oval between 7 to 11 june

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून के बीच, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 08 Feb 2023 02:56 PM IST
सार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीखों का एलान हो चुका है। यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में सात से 11 जून के बीच खेला जाएगा। बारिश होने पर 12 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की मौजूदा स्थिति के अनुसार फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हो सकती हैं। 

WTC Final
WTC Final - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान में सात से 11 जून के बीच खेला जाएगा। आईसीसी ने इस मुकाबले की तारीखों का एलान किया है। बारिश या किसी अन्य वजह से खेल बर्बाद होने पर होने पर 12 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। पिछले फाइनल में रिजर्व डे पर ही मैच का नतीजा निकला था। न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल आठ विकेट से अपने नाम किया था। यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला गया था। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी फाइनल की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन इन दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल है। टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया 75.56 फीसदी अंक के साथ नौ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके बाद भारत 58.93 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी, और इस सीरीज का नतीजा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली टीमों का नाम तय करेगा।


क्या बोले पैट कमिंस?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए एक बड़ी प्रेरणा रही है, हम पिछली बार ओवर रेट के चलते चूक गए थे। द ओवल जैसे तटस्थ स्थान पर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के खेलने के लिए एक और चीज जुड़ जाती है। यह रोमांचक है और कुछ समय से हमारा लक्ष्य रहा है। हमें विश्वास है कि 12 महीनों तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम यहां अपना स्थान पक्का कर सकते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इतना अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ा इनाम होगा।

रोहित शर्मा का बयान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी करना खास होगा। हम इस प्रतियोगिता के दौरान एक टीम के रूप में विकसित और विकसित हुए हैं और हम जानते हैं कि हमें जून में ओवल के मैदान पर गदा उठाने का मौका पाने के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया की एक कठिन टीम से पार पाना होगा। हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन पल आए हैं और निस्संदेह और भी बहुत कुछ आने वाला है। मैं फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की संभावना से उत्साहित हूं और उम्मीद है कि साल के अंत में इतिहास रचूंगा।

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी दावेदार
श्रीलंका (53.33%) और दक्षिण अफ्रीका (48.72%), अंक के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के पास भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है तो दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज से घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

श्रीलंकाई कप्तान का बयान
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, “श्रीलंका के पास अभी भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है। हमने शीर्ष दावेदारों में शामिल होने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, और अगर हम न्यूजीलैंड दौरे पर जीत हासिल करते हैं, तो फाइनल में जगह बनाने की हमारी संभावना अधिक होगी। हम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के इस शानदार अवसर पर कब्जा करने के अवसर के साथ-साथ चुनौतियों से अवगत हैं। यह प्रतियोगिता टेस्ट क्रिकेट के लिए वास्तव में अच्छी है, क्योंकि यह सुनिश्चित करती है कि हर खेल उच्चतम स्तर की तीव्रता से खेला जाए और टीमें, चाहे वे फाइनल खेलने के लिए योग्य हों या नहीं, चल रहे चक्र को अच्छी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान का दावा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा "हालांकि हमारे पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका हो सकता है, ऐसे ऐतिहासिक मैदान पर इस तरह के ऐतिहासिक प्रारूप में खेलने से बड़ा कोई प्रोत्साहन नहीं है। हम इस प्रारूप में सफलता के लिए भूखे हैं और वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज की चुनौती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम पहले से मौजूद प्रतियोगिता में कुछ और ड्रामा जोड़ना पसंद करेंगे और जून में फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बकाया मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) - नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) - दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) - धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) - अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट) - सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका, 28 फरवरी-4 मार्च
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (दूसरा टेस्ट) - जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 8-12 मार्च

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट) - क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट) - वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;