लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Women's T20 World Cup: India vs Pakistan match a day before WPL auction, captain Harmanpreet Kaur statement

Women's T20 WC: WPL ऑक्शन से एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान मैच, नीलामी पर कप्तान हरमनप्रीत के इस बयान ने जीता दिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 05 Feb 2023 10:55 PM IST
सार

शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने पहला अंडर-19 विश्व कप जीता था। सीनियर टीम भी इस सफलता को दोहराना चाहती है।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी होने वाली है, लेकिन भारतीय टीम का फोकस पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच पर है जिसमें वे अंडर-19 टीम की सफलता को दोहराना चाहेंगे। महिला आईपीएल के लिए नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मैच 12 फरवरी को केप टाउन में होगा।

हरमनप्रीत ने टी20 विश्व कप कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा- नीलामी से पहले हमें काफी महत्वप़ूर्ण मैच खेलना है और हमारा फोकस उसी पर है। यह विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है। ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिए क्या अहम है और उसे फोकस कैसे बनाए रखना है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : सोशल मीडिया
विश्व कप हमारे लिए सबसे अहम
हरमनप्रीत ने कहा- हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिए क्या अहम है। शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने पहला अंडर-19 विश्व कप जीता था। सीनियर टीम भी इस सफलता को दोहराना चाहती है। हरमनप्रीत ने कहा- अंडर-19 विश्व कप देखने के बाद हमें प्रेरणा मिली है। उन्होंने हमें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। हम सभी के लिए यह खास पल था और उनकी इस कामयाबी से कई लड़कियों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी जो हमेशा से हमारा लक्ष्य था।

महिला आईपीएल से उम्मीद
भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि महिला आईपीएल भारत में महिला क्रिकेट के विकास में उसी तरह योगदान देगा जैसे महिला बिग बैश या द हंड्रेड ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में दिया है। उन्होंने कहा- हमारे लिए यह बड़ा दिन है क्योंकि हम वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे। अगले दो तीन महीने काफी महत्वपूर्ण है। हमने देखा है कि महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड ने कैसे उन देशों में महिला क्रिकेट के विकास में मदद की है। उम्मीद है कि ऐसा हमारे देश में भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;