{"_id":"63e24cc904a45378cd55fe9a","slug":"women-s-premier-league-2023-player-auction-list-announced-409-players-shortlisted-for-wpl-auction-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL: 409 खिलाड़ी होंगी ऑक्शन का हिस्सा, इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी, हरमन-मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपये","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL: 409 खिलाड़ी होंगी ऑक्शन का हिस्सा, इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी, हरमन-मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 13 Feb 2023 08:56 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कुल 1525 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं।
हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी और सोफी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है
- फोटो : सोशल मीडिया
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का आयोजन इस साल चार से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। यह टूर्नामेंट मुंबई के दो स्टेडियम- ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल में खेला जाएगा। इन दोनों स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
दरअसल, महिला टी20 विश्व कप के बाद खिलाड़ियों और कोच के आराम के लिए इस लीग को सिर्फ एक जगह पर कराया जा रहा है। महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट 10 से 26 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद महिला आईपीएल की शुरुआत होगी।
वहीं, 13 फरवरी को मुंबई में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। कुल 1525 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। 163 विदेशी में से आठ खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। इस साल विमेंस प्रीमियर लीग में पांच टीमें खेलती दिखेंगी। इनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, लखनऊ वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं।
202 कैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
409 खिलाड़ियों में से कुल कैप्ड खिलाड़ी 202 हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 199 है और आठ सहयोगी देशों से हैं। कैप्ड की श्रेणी में वे खिलाड़ी आते हैं जो अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे या टी-20 मैच खेल चुके होते हैं। वहीं, अपने देश के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड कहते हैं।
पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। यानी नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। इसका मतलब है कि एक स्क्वॉड में अधिकतम 16 खिलाड़ी ही हो सकेंगी। पुरुषों में एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 25 है।
50 लाख रुपये के बेस प्राइस में हरमनप्रीत-स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर
- फोटो : सोशल मीडिया
खिलाड़ियों का उच्चतम बेस प्राइस 50 लाख रुपये का है, जिसमें 24 खिलाड़ियों को रखा गया है। इनमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा शामिल हैं। वहीं, एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन जैसे 13 स्टार विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के उच्चतम ब्रैकेट में रखा है। ऑक्शन लिस्ट में 30 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये का है। इनके अलावा 10 लाख और 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं। एक टीम के पर्स में अधिकतम 12 करोड़ रुपये होंगे।
हर फ्रेंचाइजी की कीमत
बीसीसीआई को इस लीग की पांच टीमों को बेचने से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि मीडिया अधिकार बेचने से 951 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। इसी के साथ महिला प्रीमियर लीग आईपीएल के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी टी-20 लीग बनी है। आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियंस, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग में भी टीमें खरीदी हैं।
अहमदाबाद सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है। अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 1289 करोड़ रुपये में खरीदी। रिलायंस समूह की मालिकाना हक वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई फ्रेंचाइजी को 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा।
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंगलोर फ्रेंचाइजी को 901 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली फ्रेंचाइजी को 810 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।