लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Women's Premier League 2023: Mithali Raj roped in as WPL side Gujarat Giants mentor

WPL 2023: महिला आईपीएल नहीं खेलेंगी मिताली राज! अदाणी की टीम गुजरात जाएंट्स के लिए इस रोल में दिखेंगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 28 Jan 2023 09:23 PM IST
सार

मिताली ने कहा है कि बीसीसीआई की नई पहल महिला क्रिकेट को तेजी से बढ़ने में मदद करेगी और युवा खिलाड़ियों को पेशेवर रूप से क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

मिताली राज
मिताली राज - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

इस साल महिला आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। इसे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) नाम दिया गया है। उद्घाटन सत्र से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज को अदाणी की टीम गुजरात जायंट्स द्वारा मेंटर और सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। महिला आईपीएल इस साल मार्च में खेला जा सकता है। 

महिलाओं में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी मिताली ने 23 साल के लंबे करियर के बाद पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। टीम के मेंटर के रूप में 40 वर्षीय मिताली महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देगी और गुजरात में खेल को जमीनी स्तर पर विकसित करने में मदद करेंगी। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी हाल ही में नीलामी के दौरान पांच टीमों में सबसे महंगी बनकर उभरी थी, जिसमें अदाणी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

मिताली ने कहा है कि बीसीसीआई की नई पहल महिला क्रिकेट को तेजी से बढ़ने में मदद करेगी और युवा खिलाड़ियों को पेशेवर रूप से क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगी। मिताली ने शनिवार को कहा- महिला प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार कदम है और अदाणी समूह की भागीदारी से खेल को भी काफी बढ़ावा मिला है।

मिताली ने कहा- यह उत्साह निस्संदेह युवा महिलाओं को पेशेवर रूप से क्रिकेट को करियर के रूप में चुनने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मेरा मानना है कि कॉरपोरेट्स की उच्च प्रभाव वाली भागीदारी अंततः भारत को और प्रसिद्धि दिलाने में मदद करेगी। महिला एथलीटों को यह बड़ा अवसर प्रदान करेगा।

महिला आईपीएल
महिला आईपीएल - फोटो : सोशल मीडिया
अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने मिताली को एक रोल मॉडल कहा और उम्मीद जताई कि उनकी उपस्थिति न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों में भी नई प्रतिभाओं को आकर्षित करने में मदद करेगी। प्रणव ने कहा- मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल हैं और हम इस तरह के एक प्रेरणादायक एथलीट को अपनी महिला क्रिकेट टीम के मेंटर के रूप में पाकर खुश हैं। हम मानते हैं कि मिताली जैसी अंतरराष्ट्रीय खेल नायकों की उपस्थिति न केवल क्रिकेट में बल्कि हर दूसरे खेल में नई प्रतिभाओं को आकर्षित करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;