लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   When Shoaib Akhtar fell at the feet of Sachin Tendulkar for forgiveness, Sehwag told the whole story

Sachin vs Akhtar: जब माफी के लिए सचिन तेंदुलकर के पैरों पर गिर गए थे शोएब अख्तर, सहवाग ने बताई पूरी कहानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 22 Mar 2023 11:21 AM IST
सार

इस घटना ने अख्तर को बेहद शर्मिंदा कर दिया था और सहवाग ने उन्हें चिढ़ाते रहे कि उनका करियर खत्म हो गया है क्योंकि वह सचिन जैसे दिग्गज को घायल कर दिया है।

When Shoaib Akhtar fell at the feet of Sachin Tendulkar for forgiveness, Sehwag told the whole story
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होते हैं, कोई न कोई विवाद देखने को मिलता ही है। हालांकि, निजी जिंदगी में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अच्छे दोस्त भी हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर से जुड़ी ऐसी ही एक मजाकिया घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि अख्तर उस घटना के बाद इतना डर गए थे कि उन्हें सचिन के पैरों पर गिरकर माफी मांगनी पड़ी थी। जब यह तीनों मिलते हैं तो इस घटना का जिक्र कर खूब हंसते हैं।

सहवाग ने बताई पूरी कहानी

सहवाग ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- लखनऊ में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए आयोजित एक पार्टी में शोएब अख्तर ने बहुत ज्यादा ड्रिंक की थी और उन्होंने तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की। हालांकि, तेंदुलकर उन्हें काफी भारी पड़े और दोनों जमीन पर गिर गए। मैं इस घटना पर अपनी हंसी नहीं रोक सका।

When Shoaib Akhtar fell at the feet of Sachin Tendulkar for forgiveness, Sehwag told the whole story
वीरेन्द्र सहवाग - फोटो : सोशल मीडिया
इस घटना ने अख्तर को बेहद शर्मिंदा कर दिया था और सहवाग ने उन्हें चिढ़ाते रहे कि उनका करियर खत्म हो गया है क्योंकि वह सचिन जैसे दिग्गज को घायल कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को डर था कि सचिन बीसीसीआई से शिकायत करेंगे और उन्होंने मास्टर ब्लास्टर से माफी मांगने का फैसला किया।

सहवाग ने शोएब को खूब चिढ़ाया

सहवाग ने बताया- मैं शोएब को बहुत चिढ़ाता था। आप अब टीम से बाहर हैं, आपका करियर खत्म हो गया है। आपने हमारे टॉप खिलाड़ी को गिरा दिया और शोएब इससे डर गए। वो सॉरी बोलते हुए हर जगह सचिन के पीछे पीछे चलते रहे और यहां तक कि उनके पैरों पर गिर भी गए। फिर भी, मैं और सचिन, जब भी हम एक साथ बैठते हैं, हम उस घटना पर वापस जाते हैं और सोचकर हंसते हैं।

Virender Sehwag Gets Into A Banter With Shoaib Akhtar And Calls Virat Kohli  The Biggest Threat For Pakistan

सहवाग ने मजाक करते हुए यह भी कहा कि तेंदुलकर इतने भारी थे क्योंकि वह भारत की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढोते थे। मुल्तान के सुल्तान ने बताया कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता केवल मैदान पर होती है। ऑफ द फील्ड जब भी कोई टीम दूसरे टीम से मिलने जाती है, तो उनका खुले हाथों और आतिथ्य के साथ स्वागत किया जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed