Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
When Shoaib Akhtar fell at the feet of Sachin Tendulkar for forgiveness, Sehwag told the whole story
{"_id":"641a975ebad0a1d18b02c938","slug":"when-shoaib-akhtar-fell-at-the-feet-of-sachin-tendulkar-for-forgiveness-sehwag-told-the-whole-story-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sachin vs Akhtar: जब माफी के लिए सचिन तेंदुलकर के पैरों पर गिर गए थे शोएब अख्तर, सहवाग ने बताई पूरी कहानी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sachin vs Akhtar: जब माफी के लिए सचिन तेंदुलकर के पैरों पर गिर गए थे शोएब अख्तर, सहवाग ने बताई पूरी कहानी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:21 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इस घटना ने अख्तर को बेहद शर्मिंदा कर दिया था और सहवाग ने उन्हें चिढ़ाते रहे कि उनका करियर खत्म हो गया है क्योंकि वह सचिन जैसे दिग्गज को घायल कर दिया है।
भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होते हैं, कोई न कोई विवाद देखने को मिलता ही है। हालांकि, निजी जिंदगी में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अच्छे दोस्त भी हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर से जुड़ी ऐसी ही एक मजाकिया घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि अख्तर उस घटना के बाद इतना डर गए थे कि उन्हें सचिन के पैरों पर गिरकर माफी मांगनी पड़ी थी। जब यह तीनों मिलते हैं तो इस घटना का जिक्र कर खूब हंसते हैं।
सहवाग ने बताई पूरी कहानी
सहवाग ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- लखनऊ में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए आयोजित एक पार्टी में शोएब अख्तर ने बहुत ज्यादा ड्रिंक की थी और उन्होंने तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की। हालांकि, तेंदुलकर उन्हें काफी भारी पड़े और दोनों जमीन पर गिर गए। मैं इस घटना पर अपनी हंसी नहीं रोक सका।
वीरेन्द्र सहवाग
- फोटो : सोशल मीडिया
इस घटना ने अख्तर को बेहद शर्मिंदा कर दिया था और सहवाग ने उन्हें चिढ़ाते रहे कि उनका करियर खत्म हो गया है क्योंकि वह सचिन जैसे दिग्गज को घायल कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को डर था कि सचिन बीसीसीआई से शिकायत करेंगे और उन्होंने मास्टर ब्लास्टर से माफी मांगने का फैसला किया।
सहवाग ने शोएब को खूब चिढ़ाया
सहवाग ने बताया- मैं शोएब को बहुत चिढ़ाता था। आप अब टीम से बाहर हैं, आपका करियर खत्म हो गया है। आपने हमारे टॉप खिलाड़ी को गिरा दिया और शोएब इससे डर गए। वो सॉरी बोलते हुए हर जगह सचिन के पीछे पीछे चलते रहे और यहां तक कि उनके पैरों पर गिर भी गए। फिर भी, मैं और सचिन, जब भी हम एक साथ बैठते हैं, हम उस घटना पर वापस जाते हैं और सोचकर हंसते हैं।
सहवाग ने मजाक करते हुए यह भी कहा कि तेंदुलकर इतने भारी थे क्योंकि वह भारत की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढोते थे। मुल्तान के सुल्तान ने बताया कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता केवल मैदान पर होती है। ऑफ द फील्ड जब भी कोई टीम दूसरे टीम से मिलने जाती है, तो उनका खुले हाथों और आतिथ्य के साथ स्वागत किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।