Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli sustains groin strain during India vs England 3rd T20; likely to miss 1st ODI against England
{"_id":"62cc3d4872e2e555092c2aea","slug":"virat-kohli-sustains-groin-strain-during-india-vs-england-3rd-t20-likely-to-miss-1st-odi-against-england","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG 1st ODI: विराट कोहली की मांसपेशियों में खिंचाव, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से हो सकते हैं बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG 1st ODI: विराट कोहली की मांसपेशियों में खिंचाव, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से हो सकते हैं बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 11 Jul 2022 09:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 के बाद नॉटिंघम से लंदन तक टीम बस में नहीं गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ऐसा मेडिकल चेक-अप को ध्यान में रखते हुए किया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। विराट कोहली मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं। उन्हें यह चोट तीसरे टी-20 के दौरान लगी थी।
तीसरे टी-20 में लगी थी चोट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि विराट को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में ग्रोइन इंजरी हुई है। इस बात का पता नहीं चल सका है कि उन्हें ये चोट बल्लेबाजी के दौरान लगी या फील्डिंग के दौरान लगी। काफी हद तक चांसेज हैं कि पहले वनडे में विराट नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम की जरूरत है।
टीम बस से लंदन नहीं गए
कोहली ने तीसरे टी-20 के बाद टीम बस में यात्रा नहीं की थी। वह नॉटिंघम से लंदन तक टीम बस में नहीं गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ऐसा मेडिकल चेक अप को ध्यान में रखते हुए किया था। सोमवार को सिर्फ शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने लंदन के ओवल मैदान पर नेट सेशन में हिस्सा लिया था।
टीम से बाहर करने की हो रही मांग
कोहली को चोट लगने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी स्क्वॉड चुनने में देरी हो सकती है। टीम की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। इससे पहले कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों ने खराब फॉर्म में चल रहे कोहली को दीपक हुड्डा की जगह टी-20 टीम में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए थे।
कप्तान रोहित ने किया है समर्थन
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टी-20 के बाद कोहली का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि कोई खिलाड़ी काबिल है या नहीं, यह एक दो साल में उसके प्रदर्शन पर आंका नहीं जा सकता। कोहली ने दशकों तक टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए हैं और मैच जिताए हैं। ऐसे में सिर्फ कुछ एक प्रदर्शन पर उन पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता।
वेस्टइंडीज दौरे से मांगा है आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम मांगा है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाता है या नहीं। इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 में विराट ने एक रन और 11 रन की पारियां खेली थीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।