Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli Resigned from Test Captaincy: Virat Kohli Steps Down As India Test Captain After India Vs South Africa Series
{"_id":"61e2ca9598cb4e7b7c76d838","slug":"virat-kohli-steps-down-as-india-test-captain-after-india-vs-south-africa-series","type":"story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli Resigns: वनडे, टी-20 के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, अचानक ट्वीट कर चौंकाया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli Resigns: वनडे, टी-20 के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, अचानक ट्वीट कर चौंकाया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 15 Jan 2022 06:53 PM IST
सार
कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट कप्तान बने थे। वे टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है और इसमें से 40 में टीम जीती है।
विराट कोहली
- फोटो : बीसीसीआई ट्विटर
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को इसकी घोषणा की। कोहली ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने कप्तानी छोड़ने का एलान सोशल मीडिया पर किया।
इसी के साथ कोहली ने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी है। उन्होंने टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया था। अब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। हालांकि, वह बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलते रहेंगे।
23 लाइन के नोट में सिर्फ दो लोगों का जिक्र
कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने 23 लाइन के नोट में सिर्फ दो लोगों के नाम लिए। उन्होंने आखिर की चार लाइनों में खिलाड़ियों में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का और कोच में सिर्फ रवि शास्त्री का जिक्र किया है। वे तीन कोच के अंदर बतौर कप्तान काम कर चुके हैं। इसमें शास्त्री के अलावा अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ शामिल हैं। कुंबले के साथ उनका विवाद काफी चर्चित रहा था। इसके बाद कुंबले ने कोचिंद पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, द्रविड़ हाल ही में हेड कोच बने हैं।
कोहली ने पोस्ट में क्या लिखा
कोहली ने कप्तानी छोड़ते हुए लिखा- मैंने सात तक टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी नहीं छोड़ा। सभी चीजें एक समय पर आकर रुक जाती हैं। मेरे लिए भी अब बतौर टेस्ट कप्तान रुकने का यही समय है।
''टीम पर विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा''
उन्होंने लिखा- इस सफर में मेरे लिए कई अच्छे पल आए और बुरे पल भी देखने को मिले, लेकिन मैंने कभी अपनी कोशिश में कमी नहीं की और टीम पर विश्वास करना नहीं छोड़ा। मैंने हमेशा मैदान पर 120 प्रतिशत देने की कोशिश की है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे लगता है कि यह करना सही नहीं है। मेरा दिल पूरी तरह साफ है और मैं अपनी टीम के साथ बुरा नहीं कर सकता।
''धोनी ने मुझपर विश्वास जताया था''
कोहली ने लिखा- मैं रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट ग्रुप को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। वे टेस्ट में हमेशा ऊपर जानी वाली गाड़ी (टीम इंडिया) के इंजन थे। आप सभी ने इस सफर में और मेरे विजन को पूरा करने में अहम रोल अदा किया। अंत में मैं महेंद्र सिंह धोनी को थैंक यू कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझमें एक कप्तान देखा और मुझ पर विश्वास जताया कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में कामयाब हो पाऊंगा।
भारत के टॉप पांच टेस्ट कप्तान
कप्तान
कब से कब तक
मैच
जीते
हारे
ड्रॉ
विराट कोहली
2014-2022
68
40
17
11
महेंद्र सिंह धोनी
2008-2014
60
27
18
15
सौरव गांगुली
2000-2005
49
21
13
15
मोहम्मद अजहरुद्दीन
1990-1999
47
14
14
19
सुनील गावस्कर
1976-1985
47
9
8
30
कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान
कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट कप्तान बने थे। वे टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है और इसमें से 40 में टीम जीती है। 17 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 टेस्ट ड्रॉ रहे। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 60 टेस्ट में कप्तानी की और इसमें से टीम इंडिया 27 मैचों में जीती। 18 में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 15 टेस्ट ड्रॉ रहे।
सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी के मामले में कोहली छठे नंबर पर
दुनियाभर के टेस्ट कप्तानों की तुलना करें तो विराट कोहली सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में छठे नंबर पर हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर, न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट
कप्तान
कब से कब तक
मैच
जीत
हारे
टाई
ड्रॉ
ग्रीम स्मिथ (ICC/SA)
2003-2014
109
53
29
0
27
एलेन बॉर्डर (AUS)
1984-1994
93
32
22
1
38
स्टीफन फ्लेमिंग (NZ)
1997-2006
80
28
27
0
25
रिकी पोंटिंग (AUS)
2004-2010
77
48
16
0
13
क्लाइव लॉयड (WI)
1974-1985
74
36
12
0
26
विराट कोहली (INDIA)
2014-2022
68
40
17
0
11
सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में कोहली चौथे नंबर पर
कप्तान
कब से कब तक
मैच
जीते
हारे
ड्रॉ
ग्रीम स्मिथ
2003-2014
109
53
29
27
रिकी पोंटिंग
2004-2010
77
48
16
13
स्टीव वॉ
1999-2004
57
41
9
7
विराट कोहली
2014-2022
68
40
17
11
क्लाइव लॉयड
1974-1985
74
36
12
26
विस्तार
विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को इसकी घोषणा की। कोहली ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने कप्तानी छोड़ने का एलान सोशल मीडिया पर किया।
विज्ञापन
इसी के साथ कोहली ने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी है। उन्होंने टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया था। अब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। हालांकि, वह बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलते रहेंगे।
23 लाइन के नोट में सिर्फ दो लोगों का जिक्र
कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने 23 लाइन के नोट में सिर्फ दो लोगों के नाम लिए। उन्होंने आखिर की चार लाइनों में खिलाड़ियों में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का और कोच में सिर्फ रवि शास्त्री का जिक्र किया है। वे तीन कोच के अंदर बतौर कप्तान काम कर चुके हैं। इसमें शास्त्री के अलावा अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ शामिल हैं। कुंबले के साथ उनका विवाद काफी चर्चित रहा था। इसके बाद कुंबले ने कोचिंद पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, द्रविड़ हाल ही में हेड कोच बने हैं।
कोहली ने पोस्ट में क्या लिखा
कोहली ने कप्तानी छोड़ते हुए लिखा- मैंने सात तक टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी नहीं छोड़ा। सभी चीजें एक समय पर आकर रुक जाती हैं। मेरे लिए भी अब बतौर टेस्ट कप्तान रुकने का यही समय है।
''टीम पर विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा''
उन्होंने लिखा- इस सफर में मेरे लिए कई अच्छे पल आए और बुरे पल भी देखने को मिले, लेकिन मैंने कभी अपनी कोशिश में कमी नहीं की और टीम पर विश्वास करना नहीं छोड़ा। मैंने हमेशा मैदान पर 120 प्रतिशत देने की कोशिश की है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे लगता है कि यह करना सही नहीं है। मेरा दिल पूरी तरह साफ है और मैं अपनी टीम के साथ बुरा नहीं कर सकता।
''धोनी ने मुझपर विश्वास जताया था''
कोहली ने लिखा- मैं रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट ग्रुप को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। वे टेस्ट में हमेशा ऊपर जानी वाली गाड़ी (टीम इंडिया) के इंजन थे। आप सभी ने इस सफर में और मेरे विजन को पूरा करने में अहम रोल अदा किया। अंत में मैं महेंद्र सिंह धोनी को थैंक यू कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझमें एक कप्तान देखा और मुझ पर विश्वास जताया कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में कामयाब हो पाऊंगा।
भारत के टॉप पांच टेस्ट कप्तान
कप्तान
कब से कब तक
मैच
जीते
हारे
ड्रॉ
विराट कोहली
2014-2022
68
40
17
11
महेंद्र सिंह धोनी
2008-2014
60
27
18
15
सौरव गांगुली
2000-2005
49
21
13
15
मोहम्मद अजहरुद्दीन
1990-1999
47
14
14
19
सुनील गावस्कर
1976-1985
47
9
8
30
कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान
कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट कप्तान बने थे। वे टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है और इसमें से 40 में टीम जीती है। 17 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 टेस्ट ड्रॉ रहे। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 60 टेस्ट में कप्तानी की और इसमें से टीम इंडिया 27 मैचों में जीती। 18 में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 15 टेस्ट ड्रॉ रहे।
सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी के मामले में कोहली छठे नंबर पर
दुनियाभर के टेस्ट कप्तानों की तुलना करें तो विराट कोहली सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में छठे नंबर पर हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर, न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट
कप्तान
कब से कब तक
मैच
जीत
हारे
टाई
ड्रॉ
ग्रीम स्मिथ (ICC/SA)
2003-2014
109
53
29
0
27
एलेन बॉर्डर (AUS)
1984-1994
93
32
22
1
38
स्टीफन फ्लेमिंग (NZ)
1997-2006
80
28
27
0
25
रिकी पोंटिंग (AUS)
2004-2010
77
48
16
0
13
क्लाइव लॉयड (WI)
1974-1985
74
36
12
0
26
विराट कोहली (INDIA)
2014-2022
68
40
17
0
11
सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में कोहली चौथे नंबर पर
कप्तान
कब से कब तक
मैच
जीते
हारे
ड्रॉ
ग्रीम स्मिथ
2003-2014
109
53
29
27
रिकी पोंटिंग
2004-2010
77
48
16
13
स्टीव वॉ
1999-2004
57
41
9
7
विराट कोहली
2014-2022
68
40
17
11
क्लाइव लॉयड
1974-1985
74
36
12
26
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।