लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli Lungi Dance in Chennai in 3rd ODI Match Against Australia

Virat Kohli Dance: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान लुंगी डांस गाने पर नाचने लगे विराट, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 22 Mar 2023 05:34 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली मैदान पर ही लुंगी डांस गाने पर नाचने लगे। विराट के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह इससे पहले भी कई बार मैदान पर डांस कर चुके हैं। 
 

Virat Kohli Lungi Dance in Chennai in 3rd ODI Match Against Australia
विराट कोहली डांस - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

विराट कोहली अपने टीम इंडिया के साथियों के साथ मैदान पर मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं और उनके डांस के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बुधवार को चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान एक बार फिर विराट कोहली डांस करते दिखाई दिए और उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


इस बार विराट कोहली ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर अपने डांस का जलवा दिखाया। विराट के साथ रवींद्र जडेजा भी इस मस्ती में शामिल हो गए। इस दौरान पूरी टीम मस्ती के मूड में दिखाई दी। 


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। 
 

ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क, मार्श और ट्रेविस हेड की मदद से दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। ऐसे में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक है।  
विज्ञापन

इस मैच में टॉस से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा "हम बैटिंग करने जा रहे हैं। सतह काफी सूखी लग रही है, यहां बहुत गर्मी है। कैमरून ग्रीन अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, इसलिए टीम में बदलाव किए गए हैं। हम पहले फील्डिंग करना चाह रहे थे। यह एक महत्वपूर्ण मैच है और निर्णायक मैच हमेशा दिलचस्प होते हैं। इस स्थिति में रहना हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए वापसी करना और दबाव में कुछ अच्छी क्रिकेट खेलना एक चुनौती है। उम्मीद है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा "ऑस्ट्रेलिया एक अच्छी टीम है और आप हमेशा अपनी गहराई का परीक्षण कर सकते हैं। हम एक पुरानी से खेल रहे हैं। हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल हैं, इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं।" 

इस सीरीज का पहला मैच भारत ने पांच विकेट से और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed