लचर बल्लेबाजी के चलते क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने न सिर्फ भारत को सात विकेट से मात दी बल्कि 2-0 से टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। इस शर्मनाक हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली एक पत्रकार पर भड़के उठे। दरअसल, खेल के दूसरे दिन कीवी कप्तान के विकेट के बाद विराट कुछ अपशब्द कहते पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस की ओर भी इशारा किया था। पूरी घटना कैमरे पर कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था।