लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli got 12th Tatoo on her body in right hand of mandala Patterns, RCB Shares photo

Virat Kohli Tatoo: विराट ने बनवाया 12वां टैटू, इस बार दाएं हाथ में मंडाला पैटर्न, आरसीबी ने शेयर की फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 26 Mar 2023 09:18 PM IST
सार

विराट कोहली ने अपने शरीर पर 12वां टैटू बनवाया है। यह टैटू उनके दाहिने हाथ पर है। कोहली का नया टैटू मंडाला पैटर्न का है। उनकी आईपीएल टीम आरसीबी ने नए टैटू के साथ कोहली की फोटो शेयर की है। 
 

Virat Kohli got 12th Tatoo on her body in right hand of mandala Patterns, RCB Shares photo
विराट कोहली टैटू - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टैटू को लेकर शौक किसी से छिपा नहीं है। कोहली बचपन से ही टैटू के शौकीन रहे हैं और काफी कम उम्र से ही वह अपने शरीर पर टैटू बनवाते रहे हैं। हालांकि, पिता बनने के बाद भी टैटू को लेकर कोहली की दीवानगी कम नहीं हुई है। उन्होंने अपने दाहिने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है। यह कोहली के शरीर पर 12वां टैटू है। इससे पहले वह अपने बाएं हाथ और कंधे पर कई टैटू बनवा चुके हैं। 


कोहली का नया टैटू मंडाला पैटर्न का है। उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नए टैटू के साथ उनकी फोटो शेयर की है। नए टैटू के साथ ही कोहली ने आईपीएल 2023 के लिए नया हेयरस्टाइल भी लिया है। इसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की थी। विराट अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के साथ जुड़ चुके हैं, जो कि 31 मार्च से शुरू हो रहा है। 




शानदार फॉर्म में हैं कोहली
विराट कोहली ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाया था। इसके बाद टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की और फॉर्म में वापसी का एलान किया। विराट वनडे और टेस्ट में भी अपने शतकों का सूखा खत्म कर चुके हैं। कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया था। अब उनसे आईपीएल में भी शतकीय पारी की उम्मीद होगी।

कोहली ने आईपीएल में पांच शतक लगाए हैं। इनमें से चार शतक 2016 सीजन में आए थे। वह एक बार फिर इसी लय में बल्लेबाजी करना चाहेंगे। आईपीएल के पिछले सीजन में वह पूर तरह से फ्लॉप रहे थे, लेकिन इस सीजन में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली के अलावा आरसीबी के साथ सभी बड़े खिलाड़ी जुड़ चुके हैं। इनमें ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं। हालांकि, डिविलियर्स स्पोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed