Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli gave interview to Pakistani anchor zainab abbas angry fans said india will lose like 2017
{"_id":"634ea0e0c2a21b7a012eba2d","slug":"virat-kohli-gave-interview-to-pakistani-anchor-zainab-abbas-angry-fans-said-india-will-lose-like-2017","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तानी एंकर को दिया इंटरव्यू, नाराज फैंस बोले- फिर 2017 वाला हाल होगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तानी एंकर को दिया इंटरव्यू, नाराज फैंस बोले- फिर 2017 वाला हाल होगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 18 Oct 2022 06:19 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विराट कोहली ने पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास को इंटरव्यू दिया है। इससे उनके फैंस बेहद नाराज हैं। कोहली के फैंस का कहना है कि यह भारत के लिए अपशकुन है।
टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं और 22 अक्तूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे। भारत का पहला मुकाबला 23 अक्तूबर को पाकिस्तान से है और दोनों टीमें इस महामुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास से बातचीत की है। हालांकि, कोहली के फैंस को यह पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
विराट कोहली के फैंस ने उनके इस इंटरव्यू पर नाराजगी जाहिर करते हुए, अलग-अलग तर्क दिए हैं। कुछ फैंस का कहना है कि टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तानी एंकर से बात करना अपशकुन है और टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं, कुछ फैंस ने इस घटना को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से जोड़ते हुए कहा कि उस समय में भी विराट ने पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू दिया था और भारत को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कुछ फैंस का यह भी कहना है कि जैनब विराट की सारी रणनीति और कमजोरियां पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बता देंगी। ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज आसानी से उन्हें आउट कर देंगे।