Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli expressed grief over Odisha train accident Gautam Gambhir wrote country stands with victims
{"_id":"647b1da6111607124005b30a","slug":"virat-kohli-expressed-grief-over-odisha-train-accident-gautam-gambhir-wrote-country-stands-with-victims-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Odisha Train Accident: कोहली ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, गौतम गंभीर ने लिखा- पीड़ितों के साथ खड़ा है देश","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Odisha Train Accident: कोहली ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, गौतम गंभीर ने लिखा- पीड़ितों के साथ खड़ा है देश
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 03 Jun 2023 04:31 PM IST
हादसे में 260 से ज्यादा लोग मारे गए। हादसे में तीन ट्रेनें बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल हैं।
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने ओडिशा के बालासोर जिले में विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना पर दुख जाहिर किया। इस हादसे में 260 से ज्यादा लोग मारे गए। हादसे में तीन ट्रेनें बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल हैं।
इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने पहुंचे कोहली ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में सात जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। विराट ने ट्वीट में लिखा, ''ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।''
गंभीर ने लिखी यह बात
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने हादसे पर अपनी संवेदना जारी की। उन्होंने लिखा, ''ओडिशा में हुई जनहानि से स्तब्ध हूं। ईश्वर पीड़ित परिवारों को शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। देश आपके साथ खड़ा है।''
यह दिल दहला देने वाली खबर: अभिनव बिंद्रा
भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता राइफल शूटर अभिनव बिंद्रा दुर्घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ''ओडिशा से विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना के बारे में दिल दहला देने वाली खबर। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय के दौरान मेरी संवेदना उन सभी प्रभावितों और उनके प्रियजनों के साथ है। कृपया आइए हम सभी उनके लिए अपना समर्थन और प्रार्थना करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।"
श्रेयस अय्यर और सहवाग ने की प्रार्थना
भारत के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने बालासोर से आने वाले दृश्यों को चौंकाने वाला कहा। उन्होंने लिखा, ''ओडिशा से चौंकाने वाले दृश्य। दुखद ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना।" भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सहवाग ने लिखा, "ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़ी इस दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
Extremely sad hearing about this tragic train accident involving Coromandel Express in Odisha.
Condolences to all families who have lost their loved ones and prayers for quick recovery of those injured. https://t.co/9foYqHybNa
इरफान पठान और वेंकटेश प्रसाद ने कही यह बात
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने इसे दिल दहला देने वाली खबर करार दिया। पठान ने लिखा, "ओडिशा से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। इस भीषण ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना।" पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, "ओडिशा में दुखद ट्रेन दुर्घटना से बहुत पीड़ा और पीड़ा हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मेरा दिल उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
दिलीप तिर्की ने भी जताया दुख
भारत के पूर्व हॉकी कप्तान और वर्तमान महासंघ के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने ट्वीट किया, "बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं इस कठिन समय में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम समर्थन में एक साथ खड़े हैं और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।