Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli disappointing record against Australia Captain Pat Cummins in test average below 17
{"_id":"63e0f896f6d7f124e102e470","slug":"virat-kohli-disappointing-record-against-australia-captain-pat-cummins-in-test-average-below-17-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Border Gavaskar Trophy: विराट कोहली के लिए काल के समान हैं कंगारू कप्तान कमिंस, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Border Gavaskar Trophy: विराट कोहली के लिए काल के समान हैं कंगारू कप्तान कमिंस, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 06 Feb 2023 08:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विराट कोहली का रिकॉर्ड पैट कमिंस के खिलाफ बेहद खराब है। टेस्ट में कमिंस के खिलाफ उनका औसत 17 से भी कम है। वह 10 पारियों में पांच बार कमिंस का शिकार बने हैं।
पैट कमिंस कोहली के लिए बड़ी चुनौती हैं
- फोटो : अमर उजाला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार है, लेकिन इस सीरीज में उनके लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए पैट कमिंस सबसे बड़ा खतरा होंगे। कमिंस के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब है और टेस्ट क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा नहीं है।
विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। इसके बाद से वह कोई मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए हैं। 2020 की शुरुआत के बाद से खेले गए 20 टेस्ट में, कोहली ने छह अर्द्धशतक लगाए हैं और 79 उनका सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, कमिंस के खिलाफ 10 पारियों में विराट छह बार आउट हुए हैं और उनका औसत सिर्फ 16.4 का है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार
विराट कोहली के लिए राहत की खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। कंगारू टीम के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में, कोहली ने 1682 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में कोहली उम्मीद करेंगे कि एक बार फिर वह पुराने अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुलाई करें। कमिंस के अलावा नाथन लियोन भी विराट के लिए बड़ा खतरा होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खासी परेशानी हुई थी और चार पारियों में वह सिर्फ 45 रन बना पाए थे। भारतीय पिच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और नाथन लियोने विराट को परेशान कर सकते हैं।
कमिंस के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब है। विराट ने 10 टेस्ट पारियों में कमिंस का सामना किया है और पांच बार आउट हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में कमिंस की कुल 247 गेंद खेली हैं और सिर्फ 82 रन बना पाए हैं। इस कंगारू गेंदबाज के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 33.19 और औसत 16.4 का है। हालांकि, भारतीय पिच में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। वहीं, कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और तब तक गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है। ऐसे में कोहली के लिए राहत की बात होगी कि उन्हें कमिंस का ज्यादा सामना नहीं करना होगा। हालांकि, नाथन लियोन के खिलाफ कोहली की कड़ी परीक्षा होना तय है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच
तारीख
जगह
समय
पहला टेस्ट
9-13 फरवरी
नागपुर
सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट
17-21 फरवरी
दिल्ली
सुबह 9:30 बजे
तीसरा टेस्ट
1-5 मार्च
धर्मशाला
सुबह 9:30 बजे
चौथा टेस्ट
9-13 मार्च
अहमदाबाद
सुबह 9:30 बजे
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।