Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli 10th class Marksheet, Photo, marks, maths, sports all you need to know | IPL 2023
{"_id":"64257728562d846fea0189a5","slug":"virat-kohli-10th-class-marksheet-photo-marks-maths-sports-all-you-need-to-know-ipl-2023-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli Marksheet: कोहली को 10वीं क्लास में मिले थे इतने नंबर, खुद शेयर की मार्कशीट, हो जाएंगे हैरान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli Marksheet: कोहली को 10वीं क्लास में मिले थे इतने नंबर, खुद शेयर की मार्कशीट, हो जाएंगे हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 30 Mar 2023 05:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कोहली ने 10वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की थी। उन्होंने यह एग्जाम 2004 में पास किया था। कोहली की मार्क्सशीट में कुल पांच विषय हैं। इनमें इंग्लिश, हिंदी, गणित, साइंस, सोशल साइंस और इंट्रोडक्टरी आईटी है।
भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली फिलहाल आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह इस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाएंगे। आईपीएल के 16वें संस्करण में आरसीबी का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार उनके बल्ले से रनों की बरसात होगी। हालांकि, कोहली इन दिनों अपनी पुरानी यादों को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोहली ने 10वीं क्लास की मार्कशीट शेयर की है।
कोहली ने 10वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की थी। उन्होंने यह एग्जाम 2004 में पास किया था। कोहली की मार्क्सशीट में कुल पांच विषय हैं। इनमें इंग्लिश, हिंदी, गणित, साइंस, सोशल साइंस और इंट्रोडक्टरी आईटी है। इंग्लिश में उन्हें 83, हिंदी में 75, मैथ्स में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 और इंट्रोडक्टरी आईटी में 74 नंबर हैं। हालांकि, उन्होंने खुद पर तंज करते हुए छठे नंबर पर स्पोर्ट्स लिखकर क्वेश्चन मार्क बनाया है।
It's funny how the things that add the least to your marksheet, add the most to your character. Class 10th Marksheet of Virat Kohli pic.twitter.com/d48rCObSFx
अपने इस मार्क्सशीट को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है - यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जुड़ती हैं, वह आपके चरित्र में सबसे अधिक जुड़ती हैं। यानी वह कहना चाह रहे थे कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था स्पोर्ट्स में वह करियर बनाएंगे, लेकिन अब वह दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं। स्पोर्ट्स की दुनिया में कोहली एक बड़े एथलीट हैं।
कोहली ने भारत के लिए अब तक 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 8416 रन, वनडे में 12898 रन और टी20 में 4008 रन हैं। टेस्ट में 28 शतक और 28 अर्धशतक, वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक और टी20 में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। आईपीएल में कोहली 115 मैच खेल चुके हैं और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बना चुके हैं। इनमें पांच शतक और 44 अर्धशतक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।