लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   VIDEO: Ravindra Jadeja practice with Indian team after five months, said – it is great to wear Indian Jersey

VIDEO: पांच महीने बाद भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करने उतरे रवींद्र जडेजा, बोले- फिर से जर्सी पहनना शानदार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 05 Feb 2023 11:23 PM IST
सार

जडेजा ने कहा- फिर मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया। सर्जरी के दौरान का समय काफी मुश्किल था लेकिन टीम इंडिया की जर्सी फिर से पहनने के लिए यह समय भी कट गया।

VIDEO: Ravindra Jadeja practice with Indian team after five months, said – it is great to wear Indian Jersey
रवींद्र जडेजा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का कहना है कि फिर से भारतीय टीम की जर्सी पहनना शानदार है। जडेजा करीब पांच महीने बाद घुटने की चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।

वह चोट के कारण ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। जडेजा ने कहा- मैं वापसी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मुझे फिर से भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला। मैं खुश हूं कि मुझे यह मौका फिर से मिला। यहां तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए क्योंकि जब आप लगभग पांच महीने तक क्रिकेट नहीं खेलते हो तो यह बहुत ही निराश होने वाला हो जाता है। मैं जल्द से जल्द फिर से फिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं फिर से भारत के लिए खेल सकूं।

जडेजा ने यह भी कहा कि उनके लिए विश्वकप से पहले या बाद में सर्जरी कराने का फैसला लेना मुश्किल हो गया था, लेकिन उन्होंने आखिरी में डॉक्टर की सलाह के बाद ही फैसला लिया। उन्होंने कहा- मैं दुविधा में था कि विश्व कप से पहले सर्जरी का फैसला लूं या बाद में, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अगर सर्जरी नहीं कराते हैं तब भी चोट के कारण आपका विश्व कप में खेलना काफी मुश्किल रहेगा।

जडेजा ने कहा- फिर मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया। सर्जरी के दौरान का समय काफी मुश्किल था लेकिन टीम इंडिया की जर्सी फिर से पहनने के लिए यह समय भी कट गया। पिछले महीने जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के जरिए इस खेल में वापसी की थी। वह सौराष्ट्र के लिए चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ खेले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed