Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Video MS dhoni fans came to watch csk practice session Jadeja showed ALLU Arjun Pushpa style before ipl 2023
{"_id":"6421ca7ff3affb792d0dc3a6","slug":"video-ms-dhoni-fans-came-to-watch-csk-practice-session-jadeja-showed-allu-arjun-pushpa-style-before-ipl-2023-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: चेन्नई में 'धोनी-धोनी' की गूंज, कप्तान को देख झूमे फैंस; जडेजा ने दिखाया 'पुष्पा' का स्टाइल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Video: चेन्नई में 'धोनी-धोनी' की गूंज, कप्तान को देख झूमे फैंस; जडेजा ने दिखाया 'पुष्पा' का स्टाइल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 27 Mar 2023 10:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चेन्नई के प्रशंसकों को काफी समय बाद अपने खिलाड़ियों को होम ग्राउंड पर देखने का मौका मिला। वह मैच के अलावा अभ्यास सत्र को भी देखना नहीं भूलते। हमेशा बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचते हैं।
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम होगी। उद्घाटन मैच में ही दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सामना युवा कप्तान हार्दिक पांड्या से होगा। चेन्नई की टीम सीजन की तैयारी अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में कर रही है।
चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस सीजन में पहली बार प्रशंसकों के बीच अभ्यास किया। इसे देखने के लिए हजारों प्रशंसक स्टेडियम में थे। जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम एंट्री मैदान पर हुई तो चारों ओर धोनी-धोनी गूंजने लगा। फैंस अपने कप्तान को देखकर खुशी से झूम रहे थे। सोशल मीडिया पर चेन्नई ने इसका वीडियो शेयर किया है। धोनी बल्ला लेकर मैदान पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
जडेजा ने किया यह काम
चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें रवींद्र जडेजा दिखाई दे रहे हैं। उन्हें भी स्थानीय फैंस काफी पसंद करते हैं। जडेजा ने भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के स्टाइल को कॉपी किया। वहीं, पिछले सीजन में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी देखकर प्रशंसक काफी खुश हुए। चाहर ने सबको फ्लाइंग किस दी।
चेन्नई के प्रशंसकों को काफी समय बाद अपने खिलाड़ियों को होम ग्राउंड पर देखने का मौका मिला। वह मैच के अलावा अभ्यास सत्र को भी देखना नहीं भूलते। हमेशा बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचते हैं।
पिछले सीजन में सिर्फ दो मैच जीत सकी थी चेन्नई की टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले सीजन में 14 में से 10 मैचों में हारी थी। उसे सिर्फ चार जीत मिली थी। चेन्नई के आठ अंक थे। उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के भी आठ ही अंक थे, लेकिन वह नेट रनरेट में पीछे रहा था। मुंबई की टीम 10वें पायदान पर रही थी। टॉप-4 में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स रही थीं। गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। चेन्नई की टीम पिछले सीजन की निराशा को भूलकर नई शुरुआत करने उतरेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।