भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और तेज गेंदबाज टी नटराजन गुरुवार को स्वदेश लौट आए। ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले नटराजन का उनके गांव में जोरदार स्वागत हुआ। यहां उनके लिए घोड़े के रथ का इंतजाम किया गया था, जिसमें सवार होकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान वो प्रशंसकों की भीड़ से घिरे हुए थे। रथ पर सवार नटराजन तिरंगा लहराते रहे जबकि उनके आसपास में लगातार ढोल-नगाड़े बजते रहे।