Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Video: Dan Mousley, Kieron Pollard Smashes Ball Outside Sharjah Stadium In ILT20, Fan Runs away with Ball
{"_id":"63d8a2a62feca35f646465bb","slug":"video-dan-mousley-kieron-pollard-smashes-ball-outside-sharjah-stadium-in-ilt20-fan-runs-away-with-ball-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IL20: क्रिकेटर ने लगाया ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर सड़क पर गिरी गेंद, बॉल चुरा कर भागा एक फैन, देखें VIDEO","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IL20: क्रिकेटर ने लगाया ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर सड़क पर गिरी गेंद, बॉल चुरा कर भागा एक फैन, देखें VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 31 Jan 2023 10:40 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एमआई अमीरात के 241 रन के जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 12.1 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई। एमआई अमीरात ने 157 रन से जीत हासिल की। यह आईएल टी20 में सबसे बड़ी जीत है।
यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मैच में भी बाउंड्री की बरसात हुई। एमआई अमीरात के मोहम्मद वसीम, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे फ्लेचर ने इस मैच तूफानी अर्धशतक लगाए। इसकी बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 241 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इस स्कोर से ज्यादा चर्चाएं एक छक्के की हो रही है, जिसमें फैन गेंद लेकर भाग खड़ा हुआ। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में MI अमीरात के प्लेयर डैन मूस्ली ने एक लंबा छक्का लगाया, जिसमें गेंद स्टेडियम के बाहर सड़कों पर जा गिरी। इसके बाद एक फैन दौड़ता हुआ उस गेंद के पास पहुंचा और गिरी गेंद को लेकर भाग खड़ा हुआ। यह घटना अमीरात की पारी के 18वें ओवर की है। तब मथिशा पथिराना गेंदबाजी कर रहे थे। शारजाह स्टेडियम दुनिया के सबसे छोटे स्टेडियम में से एक है। ऐसे में उस गेंद को फैन ने याद के तौर पर अपने पास रख लिया।
When it’s raining 6️⃣s, There are 2 types of cricket lovers.. 1. Pick and run 🏃♂️ 2. Pick and return Which category are you?
इतना ही नहीं इसके बाद पारी के 19वें ओवर में पोलार्ड ने भी 104 मीटर लंबा छक्का मारा। गेंद फिर सड़कों पर जाकर गिरी, लेकिन इस बार दूसरे फैन ने गेंद को उठाकर स्टेडियम के अंदर फेंक दिया। इसके बाद आईएलटी20 ने ट्वीट कर वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब छक्कों की बरसात हो रही होती है, तब दो तरह के क्रिकेट फैन होते हैं- एक वो जो गेंद लेकर भाग जाते हैं और दूसरे वो जो गेंद वापस कर देते हैं।
एमआई अमीरात के 241 रन के जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 12.1 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई। एमआई अमीरात ने 157 रन से जीत हासिल की। वसीम ने 44 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली। वहीं, फ्लेचर ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं, पोलार्ड ने 19 गेंदों में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी में पोलार्ड ने चार छक्के और चार चौके जड़े। मूस्ली के साथ मिलकर उन्होंने 5.2 ओवरों में 89 रन की साझेदारी निभाई। मूस्ली 17 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बना सके। 157 रन की जीत इस टूर्नामेंट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।