Inning Break : Kolkata Knight Riders need 192 runs in 20 remaining overs
{"_id":"63d771a838945d35eb16eeed","slug":"video-captain-shafali-verma-cry-after-becoming-the-champion-neeraj-chopra-met-players-on-the-ground-2023-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: चैंपियन बनने के बाद फूट-फूट कर रोईं कप्तान शेफाली वर्मा, ग्राउंड पर खिलाड़ियों से मिले नीरज चोपड़ा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Video: चैंपियन बनने के बाद फूट-फूट कर रोईं कप्तान शेफाली वर्मा, ग्राउंड पर खिलाड़ियों से मिले नीरज चोपड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 30 Jan 2023 01:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
U19 Women's T20 World Cup 2023: फाइनल में जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा भावुक हो गईं और वह अपनी आंसुओं को नहीं रोक पाईं। दूसरी ओर, ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मैच के बाद ग्राउंड पर पहुंच गए और खिलाड़ियों को बधाई दी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप को अपने नाम कर लिया है। उसने रविवार (29 जनवरी) को खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा भावुक हो गईं और वह अपनी आंसुओं को नहीं रोक पाईं। दूसरी ओर, ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मैच के बाद ग्राउंड पर पहुंच गए और खिलाड़ियों को बधाई दी।
आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में शेफाली रोती हुई नजर आईं। भारतीय कप्तान को अपने आंसुओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। वह मैच से पहले ही वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फाइनल से पहले जीत का मंत्र दिया था। उसके बाद वह दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए थे। फिर जब टीम इंडिया चैंपियन बनी तो वह बधाई देने ग्राउंड पर पहुंच गए।
शेफाली ने फाइनल जीतने के बाद क्या कहा?
शेफाली ने किसी तरह अपनी आंसुओं को रोकते हुए कहा, ''जिस तरह से सभी लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद। उन्होंने हर दिन हमारा समर्थन किया। उन्होंने हमें बताया कि हम कप जीतने के लिए यहां हैं और उनकी वजह से हम जीतने में सफल रहे। खिलाड़ियों ने मेरा बहुत समर्थन किया।''
भारत ने 14 ओवर में ही जीत हासिल कर ली
फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। यह महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण था और भारत ने जीतकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।