लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   U-19 Womens T20 World Cup: Indian Players dance after becoming champion, Kala Chashma song, ICC shared video

U-19 WC: चैंपियन बनने के बाद खूब नाचीं भारत की बेटियां, 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस, देखें ICC का VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पोटचेफ्स्ट्रूम Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 30 Jan 2023 02:01 AM IST
सार

जीत के बाद भारतीय टीम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद 'काला चश्मा' गाने पर खूब डांस किया। इसका वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया है।

भारतीय खिलाड़ी डांस करती हुईं
भारतीय खिलाड़ी डांस करती हुईं - फोटो : ICC

विस्तार

भारतीय टीम अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में चैंपियन बन गई है। फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। जीत के बाद भारतीय टीम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद 'काला चश्मा' गाने पर खूब डांस किया। इसका वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

विज्ञापन

 

 

 

 

 

A post shared by ICC (@icc)

भारतीय अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बन गई है। फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। यह महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण है और भारत ने जीतकर इतिहास रच दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के साथ बना अजब संयोग
भारतीय महिल टीम की तरह पिछले साल पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था और चैंपियन बने थे। यह अजब संयोग है कि भारतीय अंडर-19 पुरुष और महिला दोनों टीमें इंग्लैंड को हराकर ही चैंपियन बनी हैं। यश ढुल की कप्तानी में पिछले साल भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। हालांकि, वह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं, महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा रहीं।
ग्रुप-डी में भारत को रखा गया था
भारत को ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया था। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। इसके बाद यूएई को भारत ने 122 रन और स्कॉटलैंड को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

सुपर सिक्स में मिली एकमात्र हार
सुपर-सिक्स स्टेज के ग्रुप-वन में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली और एकमात्र हार थी। इसके बाद सुपर सिक्स के ही दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से शिकस्त दी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया। फाइनल को सात विकेट से जीतकर भारतीय टीम चैंपियन बन गई।

Image

कई खिलाड़ियों का सीनियर टीम में हो सकता है चयन
भारत की अंडर-19 टीम की कई खिलाड़ियों का अगले महीने होने वाले सीनियर महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चयन हो सकता है। शेफाली वर्मा के अलावा श्वेता सहरावत, पार्श्वी चोपड़ा और ऋचा घोष जैसी खिलाड़ी सीनियर टीम में जगह बना सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;